भजन-कीर्तन हैं आध्यात्मिक उन्नति में सहायक,स्नेहा दुबे है प्रेरणादायक ,भानियावाला में हुआ कार्यक्रम

भानियावाला में आयोजित एक कार्यक्रम में समाज की जागरूक और
आत्मनिर्भर महिलाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून : मां ज्वारना सुरी कीर्तन मण्डली के द्वारा कीर्तन मण्डली , जागरूक एवं परिश्रमी महिलाओं को सम्मानित किया गया।
मां ज्वारना सुरी कीर्तन मण्डली की अध्यक्ष रीना चौहान द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें हंस फाउंडेशन के प्रबंधक प्रदीप राणा मुख्य अतिथि रहे ।
प्रदीप राणा ने कहा कि स्त्री माँ,बेटी,बहन,देवी हर रूप में पूजनीय है।
स्त्री का अस्तित्व जगत कल्याणकारी है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की प्रथम सचिव के रूप में स्नेहा दुबे ने जोरदार तरह से भारत का पक्ष रखा है।
वो हमारे देश का गौरव है।स्नेहा दुबे सभी के लिए प्रेरणादायक है।
प्रदीप राणा ने कहा कि भजन-कीर्तन जहां हमारे आध्यात्मिक उन्नति में सहायक हैं
वहीं आज की भाग-दौड़ की जिंदगी में समाज से जोड़ने और तनाव कम करने में भी सहायक हैं।
कोरोना काल को देखते हुये मुख्य अतिथि के द्वारा महिलाओं को सेनिटाइजर किट वितरित की गई।
कल्याणी महिला की अध्यक्ष शशि नेगी ने कहा मेहनती एवं आत्मनिर्भर महिलाओं को समाज में हमेशा आदर-सम्मान मिला है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस कार्यक्रम में चार कीर्तन मण्डलीयो
1.वैष्णो माता कीर्तन मण्डली – पूनम रावत
2.नवरंग कीर्तन मण्डली -सुनिता राणा
3.नागराजा कीर्तन मण्डली- शशी नेगी
4.मां दुर्गा भवानी कीर्तन मण्डली – सरोज
तथा नृत्य कलाकारो आदि महिलाओं को मुख्य अतिथि प्रदीप राणा द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन शीला पंत द्वारा किया गया।
इस सम्मान कार्यक्रम में विनय कण्डवाल (मण्डल अध्यक्ष), सागर मनवाल, ज्योति सजवाण (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) , लक्ष्मी सजवाण ,सुरेश सैनी,वेद प्रकाश कंडवाल,
ईश्वर रौथाण (सभासद),आशा सेमवाल (मण्डल उपाध्यक्ष) ,नगीना रानी (पूर्व ब्लांक प्रमुख) ,सरिता जोशी (समाज सेवी),
आशा कोठारी , गीता बहुगुणा ,सुनिता,उमा, सुमति
कल्याणी महिला समिति की महिला रजनी रतूडी , गीता तोपवाल, शशी डंगवाल,
विजयलक्ष्मी असवाल,मीना आदि महिलाएं उपस्थित रही थी।