
कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्त्ता की हत्या के विरोध में कल डोईवाला में एक आक्रोश रैली का आयोजन किया गया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में बजरंग दल द्वारा हर्षा के कातिलों को सजा दिलवाने के लिए एक डोईवाला नगर में एक आक्रोश रैली निकाली गयी कार्यकर्ताओं ने हाथ में मशाल लेकर रैली में प्रतिभाग किया
जिसमें हिंदू संगठन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भारत सरकार से यह आग्रह किया कि हर्षा के हत्यारों को फांसी की सजा जल्द से जल्द दी जाए.
विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह ने हिंदू एकता का सन्देश दिया.
क्यों भड़के हिन्दू संगठन
बीते 20 फरवरी को 23 वर्ष के बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी यह घटना कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में हुयी है.
इसके बाद शिवमोग्गा में आगजनी और पथराव की कुछ घटनाएं हुईं. घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर बाइकों को आग लगा दी गई और पथराव किया गया। इस माहौल के कारण क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई थी.
कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि पुलिस ने हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है
ये रहे शामिल
विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री सतवीर, डोईवाला नगर संयोजक अविनाश सिंह ,नगर मंत्री अभिषेक चौहान,
प्रखंड संयोजक अंकित राजपूत, जिला समरसता प्रमुख संतोष राजपूत ,प्रखंड सुरक्षा प्रमुख जतिन राजपूत ,
गोपाल अभिषेक, शिवा ,करण कनौजिया फूलचंद, शिवम सिंधवाल आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया