DehradunHaridwarUttarakhand

मालगाड़ी की टक्कर से मोतीचूर-कांसरो रेलवे ट्रेक पर हाथी के बच्चे की ऑन द स्पॉट दर्दनाक मौत

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

देहरादून : कल देर रात्रि/सुबह हरिद्वार-डोईवाला के बीच रेलवे ट्रेक पर आने के कारण एक हाथी के बच्चे की ट्रेन से टकराकर दर्दनाक मौत हो गयी है

इस दुर्घटना की वजह से हरिद्वार और देहरादून के बीच चलने वाली कईं यात्री ट्रेन प्रभावित हुई हैं

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि/सुबह 1:32 बजे हरिद्वार से हर्रावाला (देहरादून) के लिए एक मालगाड़ी आ रही थी

इसी दौरान मोतीचूर से रायवाला के बीच एक हाथी का बच्चा रेलवे ट्रेक पर आ गया जिससे मालगाड़ी से टक्कर की वजह से हाथी के बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है

इस दुर्घटना की जानकारी वन विभाग के संबंधित अधिकारियों को दी गयी है

इस दुर्घटना की वजह से काठगोदाम,कोटा,मसूरी,जनता,नंदादेवी आदि ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ा है

वन विभाग के अधिकारी के अनुसार इस मालगाड़ी से हुये एक्सीडेंट में मारे गये हाथी के बच्चे की अनुमानित आयु 5 वर्ष है

वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस दुर्घटना का संज्ञान लिया है

नियमानुसार हाथी के बच्चे के पोस्टमॉर्टेम के लिये फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की सीनियर वैटरिनरी ऑफिसर डॉ दीप्ती अरोड़ा मौके के लिये रवाना हो गयी है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!