देहरादून में बीटेक स्टूडेंट ने की सुसाइड,अन्य मामले में महिला ने लगायी फांसी
B.Tech student commits suicide in Dehradun, woman hangs herself in another case
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में अलग-अलग दो मामलों में दो व्यक्तियों के द्वारा आत्महत्या की गयी है
इनमें से एक बीटेक का छात्र और दूसरे मामले में एक महिला ने आत्महत्या की है
दोनों ही मामलों में देहरादून पुलिस अपनी जाँच कर रही है
बीटेक स्टूडेंट ने की सुसाइड
आज देवभूमि यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में रहने वाले युवक शुभम ने अपने रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
इस घटना की सूचना मिलने पर देहरादून की पुलिस चौकी झाजरा से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर मृतक शुभम के रूममेट तथा वार्डन द्वारा बताया गया कि सुबह 11:00 बजे के करीब मृतक शुभम मैस खाना खाकर अपने रूम में आ गया था,
काफी देर तक जब उसके द्वारा कमरा नहीं खोला
तो उसके साथियों द्वारा वार्डन को बुलाकर कमरे का दरवाजा तोडा
उन्होंने अंदर देखा तो शुभम द्वारा गले में बेडशीट बांधकर वहां रखी हुई अलमारी से लटक कर फाँसी लगाई गई थी,
जिसे वार्डन तथा उसके साथियों द्वारा पहले कैंपस के अंदर हॉस्पिटल में ले जाया गया
जिसके बाद शुभम को ग्राफिक एरा हॉस्पिटल ले जाया गया,
जहां डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया, जिनके पहुंचने के उपरान्त आज पंचायतनामे की कार्यवाही की गयी।
आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
मृतक की पहचान शुभम पुत्र श्री जयप्रकाश निवासी सुघरी जिला सिवान बिहार, उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है
मृतक वर्तमान में बीटेक द्वितीय वर्ष कंप्यूटर साइंस का छात्र था।
महिला ने की आत्महत्या
आज देहरादून के क्लेमेंट टाउन के टैंक एरिया के अंतर्गत म0न0 124/4 में रहने वाली गुरूमीत कौर नाम की महिला ने आत्महत्या कर ली
मृतका गुरमीत कौर सरदार सतिन्दर सिंह की पत्नी है
इस घटना की सूचना नायब सूबेदार एम जगदीश्वर राय 906 फील्ड रेजीमेन्ट द्वारा थाना क्लेमनटाउन में दी गयी
सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतका अपने पति सतिन्दर सिंह सन्धू के साथ आर्मी ऐरिया क्लेमनटाउन में सरकारी आवास में निवास करती थी,
जो मूल रूप से बाटला, थाना धारीवाल, जिला गुरूदासपुर पंजाब की रहने वाली थी।
मृतका के पति द्वारा बताया गया कि वह सुबह अपनी ड्यूटी चला गया था,
दोपहर जब ड्यूटी से वापस अपने कमरे पर आया तो दरवाजा अन्दर से बन्द मिला।
कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी दरवाजा नही खोलने पर उसके द्वारा जोर से धक्का देकर दरवाजा खोला
तो उसकी पत्नी अपने कमरे की छत पर लगे हुक की चैन मे चुन्नी से फांसी लगाकर लटकी हुई थी,
जिसे वह नीचे उतारकर अस्पताल ले गया, किन्तु डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
मृतका उपरोक्त के विवाह को करीब 15-16 वर्ष हुए है।
मृतका का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई,
पुलिस के द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है