DehradunExclusiveUttarakhand

हैरतअंगेज योग देख तालियां बजाते रहे साधक,डोईवाला में सैंकड़ों हुये शामिल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद व जगन्नाथ विश्वा कॉलेज के द्वारा आज डोईवाला में आयोजित योग शिविर में निपुण योग प्रशिक्षकों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गयी.
> योग प्रस्तुति द्वारा किया सभी को रोमांचित और हैरान
> जगन्नाथ विश्वा कॉलेज के योग प्रशिक्षुओं ने दी प्रस्तुति
> सैंकड़ों योग साधकों ने किया योग,प्राणायाम,आसन
> नगर पालिका परिषद ने किया कैंप का आयोजन
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें,8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

सैंकड़ों साधकों ने लिया भाग

8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद और जगन्नाथ विश्वा कॉलेज के द्वारा डोईवाला के चांदमारी स्थित निर्मल फार्म में एक योग कैंप का आयोजन किया गया. नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा मनवाल सहित क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय जनता ने बड़ी संख्या में इस कैंप में भाग लिया.

छोटे बच्चों सहित युवा और वरिष्ठ नागरिकों ने पुरे उत्साह और ऊर्जा के साथ विभिन्न योग-आसन किये.

जानूशीर्षासन आदि पर हुई तालियों की बरसात

जगन्नाथ विश्वा कॉलेज के योग विभाग प्रमुख मोहित कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु योगाचार्य नीतू,शुभम,शिवम,बलराम और शिवा की पांच सदस्यीय टीम के द्वारा संयुक्त रूप से योग की प्रस्तुति दी गयी

प्रशिक्षु योगाचार्य कैलाश विश्नोई द्वारा जानूशीर्षासन,मयूरासन,हलासन,चक्रासन,उष्ट्रासन,भुजंगासन,धनुरासन,,वीरभद्रासन की प्रस्तुति पर साधकों के द्वारा जबरदस्त तालीयां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया.

स्वतंत्र योग शिक्षक विजय शाही द्वारा शक्तिचालिनी (नौली क्रिया) का मंच से प्रदर्शन किया गया.

“मानवता के लिये योग”

जगन्नाथ विश्वा कॉलेज के एमडी जयपाल गाँधी ने कहा कि विगत वर्ष सभी ने कोविड के चलते “घर पर योग तथा परिवार के साथ योग” मनाया था.

इस वर्ष हम सभी “मानवता के लिये योग” थीम पर इसे मना रहे हैं.

कोरोना काल में योग ने ही लाखों व्यक्तियों की जिंदगी बचाने में अपनी अहम भूमिका निभायी है कोविड महामारी के दौर में योग,प्राणायाम द्वारा बड़ी संख्या में लोगों द्वारा प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने का काम किया गया है. जिसे आगे भी जारी रखना है.

नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा मनवाल के द्वारा उपस्थित जनसमूह के द्वारा प्रतिदिन योग करने का आहवान किया गया.
योग कैंप में साधकों को प्रिंट की गयी टी-शर्ट,फल और फ्रूट जूस का निःशुल्क वितरण भी किया गया.

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

इस अवसर पर चेयरमैन सुमित्रा मनवाल,अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी,जगन्नाथ विश्वा कॉलेज के एमडी जयपाल गाँधी, कविता गाँधी,प्राचार्य फूल सिंह,चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,सभासद बलविंदर,अवतार सिंह सैनी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी,एडवोकेट रामेश्वर लोधी,कमल अरोड़ा ,प्रेम राठौर,रजनीश प्रताप सिंह,बलबीर सिंह,पूनम तोमर,सचिन मेहता,दिवेश मेहता,अमित गुप्ता,सुन्दर लोधी,विक्रम सिंह,मोहित कुमार,रमनदीप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!