- डोईवाला में धारदार हथियार से हमला, भाई-बहन घायल
- केशवपुरी बस्ती में मारपीट का मामला, पुलिस जांच में जुटी
- डोईवाला में परिवार पर हमला
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला की केशवपुरी बस्ती में रहने वाले राकेश ने कुछ व्यक्तियों पर अपने छोटे भाई और बहन पर धारदार हथियार से हमला करने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
यह घटना बीते रोज यानि 8 सितम्बर 2024 की है
इस मामले में डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
राकेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई अतुल जब सड़क किनारे खड़ा था, तभी जावेद नामक व्यक्ति आया और उसका हाथ मरोड़ दिया।
विरोध करने पर जावेद का साला धारदार हथियार लेकर आया और अतुल पर हमला कर दिया।
बीच बचाव करने आई राकेश की बहन पर भी हमला किया गया।
राकेश के मुताबिक, जब वह घटनास्थल पर पहुंचा तो छह-सात लोग उसके भाई-बहन पर हमला कर रहे थे।
हमलावरों ने जावेद के साथ मिलकर उसके सर पर फावड़ा से हमला किया। इस हमले में अतुल के सिर में 27 टांके आए हैं और उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। राकेश की बहन के सिर पर भी टांके आए हैं और उसे भी चोटें आई हैं।
राकेश ने आरोप लगाया कि हमलावर जावेद नशा का कारोबार करता है और क्षेत्र में उसका भय व्याप्त है।
उसने जावेद और उसके साथियों पर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।