डोईवाला में किसान सभा के राज्य सम्मलेन में “शिव प्रसाद” बने अध्यक्ष,कईं महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
At the Kisan Sabha's state conference in Doiwala, Shiv Prasad was elected president, and several important resolutions were passed.

At the Kisan Sabha’s state conference in Doiwala, Shiv Prasad was elected president, and several important resolutions were passed.
देहरादून,29 दिसंबर 2025 : उत्तराखण्ड किसान सभा का दो दिवसीय सातवाँ राज्य सम्मेलन आज डोईवाला में संपन्न हुआ.
इस दौरान किसान,मजदूर आदि के विभिन्न मुद्दों पर गहन विमर्श किया गया.
जिसके साथ ही कईं महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये.
दो दिवसीय सातवाँ राज्य सम्मेलन
उत्तराखण्ड किसान सभा के 7वें राज्य सम्मलेन के दूसरे दिन आज डोईवाला ब्लॉक सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सम्मेलन में प्रांतीय महामंत्री ने अपनी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी.
जिस पर राज्य के विभिन्न स्थानों से आये प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे.
बहस-मुबाहिसा में रहे ये मुद्दे
गन्ने का रेट ₹500 प्रति कुंतल करना
घंटतौली रोकने,
फसलों की एम एस पी की गारंटी देने,
जंगली जानवरों एवं आवारा पशुओं से किसानो की फसलों को बचाने,
महंगाई व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने,
मनरेगा का नाम बदले जाने ,
ग्राम समाज की भूमि पर रह रहे लोगों को उनके मालिकाना हक देने
बिना उनको विस्थापित किये घरों को तोड़ना,
टोंगिया ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने आदि
इन मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श कर प्रस्ताव पारित किये गये
ये प्रस्ताव संगठन की अगले तीन वर्षों की कार्यनीति के निर्धारक तत्व होंगें
राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन
दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री बीजू कृष्णन, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार की उल्लेखनीय उपस्थिति रही
उनके अलावा उत्तराखंड किसान सभा के प्रभारी पुष्पेंद्र त्यागी विशेष रूप से उपस्थित रहे
विश्व का सबसे बड़ा संगठन
अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महामंत्री बीजू कृष्णन ने कहा कि किसान सभा देश में ही नहीं दुनिया में सबसे बड़ा किसान संगठन है.
जिसकी सदस्यता लगभग डेढ़ करोड़ के करीब है.
वर्ष 1936 में स्वामी सहजानंद सरस्वती ने भारत में किसान सभा का गठन किया
वह अखिल भारतीय किसान सभा के सबसे पहले अध्यक्ष बने
उसके बाद संगठन का कार्यक्रम निरंतर बढ़ता चला गया
वर्तमान में लगभग 27 राज्यों में संगठन की सदस्यता है
ग्राम स्तर पर हो मजबूत पकड़
केंद्रीय पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि संगठन का कार्यक्रम प्रत्येक ग्रामों में लेकर जाए
जिससे गरीब, मजदूर, किसान, छोटे व्यापारी की धरातल पर समस्याओं का सही और वास्तविक ज्ञान हो
जिसके आधार पर संगठन आंदोलन कर समस्याओं का निराकरण कर सके
सम्मेलन का संचालन राज्य सचिव गंगाधर नौटियाल ने किया
श्री नौटियाल ने कहा कि हम सबको मिलकर संगठन को मजबूत बनाना चाहिए
ताकि आने वाले समय में किसानों और मजदूरों की लंबी लड़ाई लड़ी जा सके।
25 सदस्य राज्य काउंसिल का गठन
सम्मेलन के अंत में 25 सदस्य राज्य काउंसिल का गठन किया गया
सर्वसम्मति से शिवप्रसाद देवली को प्रदेश अध्यक्ष एवं भोपाल सिंह रावत को प्रदेश महामंत्री चुना गया
सत प्रकाश को कोषाध्यक्ष बनाया गया
इसके अलावा सुरेंद्र सिंह सजवान, गंगाधर नौटियाल,भगवान सिंह राणा को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कमरुद्दीन, सुधा देवली, पुरुषोत्तम बडोनी को संयुक्त सचिव चुना गया
याकूब अली, बलवीर सिंह, दलजीत सिंह, प्रदीप कुमार आदि सहित 25 सदस्य कमेटी का गठन किया गया।
100 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने की शिरकत
प्रांतीय सम्मेलन में अलग-अलग जिलों से लगभग 100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया
जिसमें जाहिद अंजुम, हरबंस सिंह, मलकीत सिंह, जसवीर सिंह, अनूप कुमार, प्रेम सिंह पाल, पूरन सिंह, हरीश कुमार शर्मा, बलबीर सिंह बिंदा, गुरचरण सिंह, मोहम्मद असलम, अयूब हसन, मोहम्मद रिजवान, शमशाद अली आदि सहित अनेक प्रतिनिधि शामिल रहे।









