देहरादून पुलिस एनकाउंटर में बदमाश के पैर में लगी गोली,ऋषिकेश लूट का है आरोपी
Criminal shot in leg in Dehradun police encounter

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Criminal shot in leg in Dehradun police encounter बीती रात कथित तौर पर देहरादून पुलिस की मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है घायल आरोपी को उपचार के लिये हॉस्पिटल में कराया गया है
कब और कहां हुआ एनकाउंटर
देहरादून पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी
इसी दौरान एक बदमाश पुलिस चेकिंग में फंस गया
यह मामला कल रात्रि लगभग 10:50 बजे का है
यह बदमाश उत्तर-प्रदेश की बिहारीगढ़ पुलिस और उत्तराखंड के देहरादून की क्लेमेंट टाउन पुलिस के बीच फंसा बताया गया
पीछा और फायर
देहरादून पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम के द्वारा इस बदमाश का पीछा किया गया
जिस दौरान फायरिंग की घटना हुई है
पुलिस टीम के द्वारा बदमाश की घेराबंदी की गयी
एसएसपी घटनास्थल रवाना
देहरादून एसएसपी अजय सिंह फाॅर्स सहित कल रात घटनास्थल पहुंचे
इस दौरान कथित पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी बदमाश के पैर में गोली लगी है
जिसे पुलिस के द्वारा उपचार के लिए देहरादून के महंत इंद्रेश हॉस्पिटल पहुँचाया गया है
ऋषिकेश लूटकांड का है आरोपी
19 मार्च 2024 की सुबह ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में एक ज्वैलर्स से लूट की वारदात हुई थी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम पुलिस फाॅर्स के अलर्ट पर होने के बावजूद लूट की घटना ने पुलिस प्रशासन पर एक प्रश्न चिन्ह लगा दिया था
बाइक सवार बदमाश के द्वारा तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देना कानून-व्यवस्था को सीधे चुनौती थी
लूट में शामिल मेरठ का बदमाश
देहरादून पुलिस के अनुसार कल पुलिस एनकाउंटर में घायल व्यक्ति उत्तर-प्रदेश के मेरठ का बदमाश है
वह बदमाश ऋषिकेश के श्यामपुर में सुनार से लूट में शामिल बताया जा रहा है
पुलिस के अनुसार वह किसी अन्य वारदात करने की फिराक में देहरादून आ रहा था
इसी दौरान वह पुलिस की चेकिंग में फंस गया
बदमाश से हुई बरामदगी
पुलिस के अनुसार इस बदमाश का नाम मनोज सिरोही पुत्र बलजोत सिरोही है वह उत्तर प्रदेश के मेरठ अंतर्गत सरधना का निवासी है
इस बदमाश के विरुद्ध कई संगीन अभियोग पंजीकृत है
पुलिस द्वारा बदमाश से हरिद्वार के ज्वालापुर से चोरी की गई डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गयी है
इसके अलावा मौके से बदमाश के कब्जे से देसी तमंचा व कारतूस बरामद किये गए हैं