DehradunNationalPoliticsUttarakhand

अरविन्द केजरीवाल ने दी उत्तराखंड वासियों को “4 गारंटी”

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज देहरादून पहुंचने पर एक पत्रकार वार्ता की जिसमें उनके द्वारा प्रदेशवासियों को आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर चार गारंटी दी गई है

उन्हीं के शब्दों में इसे आगे बताया गया है :–

उत्तराखंड जो बिजली बनाता है दूसरे राज्यों को बिजली बेचता है उत्तराखंड के अपने वासियों को इतनी महंगी बिजली क्यों मिलती है ?

क्या कभी किसी सरकार ने उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली या सस्ती बिजली देने के बारे में सोचा है ?

उनके पास टाइम ही नहीं है वह अपनी सत्ता की,कुर्सी की लड़ाई में लगे हुए हैं।

जब टिहरी बांध बनाया गया था जिन लोगों की जमीन ली गई थी उनसे वादा किया गया था कि तुम्हें कम से कम मुफ्त बिजली दी जाएगी। क्या उन्हें आज तक फ्री में बिजली मिली है।

कुछ दिन पहले मैंने टीवी पर सुना कि उत्तराखंड के बिजली मंत्री ने ऐलान करा कि हम 100 यूनिट बिजली फ्री देंगे और 100 से 200 यूनिट बिजली आधे दाम पर देंगे।

मुझे बहुत अच्छा लगा कि उत्तराखंड के लोगों को कुछ तो फायदा होगा ,लेकिन मुझे लगा चुनाव के 6 महीने पहले यह वायदा कर रहे हैं।

यह अपने वायदे पर टिकेंगे या नही टिकेंगे।

एक बार इनके बहुत बड़े नेता ने बहुत बड़ा वादा किया था 15 लाख का लेकिन जब उनसे चुनाव के बाद पूछा गया

तो उन्होंने कहा 15-15 लाख रुपए देने का वायदा एक चुनावी जुमला था।

तो जब उन्होंने ऐलान किया कि 100 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे तो मेरे मन में खुशी भी थी और शंका भी थी

लेकिन 24 घंटे के अंदर यहां के मुख्यमंत्री ने कह दिया ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है बिजली मुफ्त नहीं देने वाले

तो उन्होंने 6 महीने का इंतजार भी नहीं किया कि यह एक चुनावी जुमला था।बिजली फ्री नहीं देने वाले हैं।

आज मैं खासकर बिजली के क्षेत्र में 4 गारंटी दे कर जा रहा हूं

जो मैं कहता हूं वह चुनावी जुमला नहीं होता।

केजरीवाल जो कहता है वह करता है।

चार बातों की गारंटी दे रहा हूं बिजली के क्षेत्र में:–

(1) उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली हमारी सरकार बनने पर मुफ्त दी जाएगी।
(2) पुरानी बिजली के बिल माफ किए जाएंगे। वह नहीं देने होंगे। नए सिरे से शुरुआत की जाएगी।
(3) कोई पावर कट नहीं किया जाएगा। हमने ऐसा दिल्ली में करके दिखाया है।
उत्तराखंड में 24 घंटे बिजली देंगे,पूरी बिजली देंगे,फ्री बिजली देंगे,24 घंटे बिजली देंगे।
(4) उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली देंगे। खेती की बिजली मुफ्त करेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!