DehradunUttarakhandVideo

लेटेस्ट वीडियो : देहरादून के रायपुर में बादल फटा,घायलों को एयरलिफ्ट के लिये “सेना के हेलीकॉप्टर” की मांग

कल देर रात देहरादून में बादल फटने की घटना का कारण कईं इलाकों में पानी भरने के साथ ही देहरादून-थानों मार्ग पर बना पुल टूट गया अभी तक जनहानि की कोई खबर नही है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

सेना की हेलीकॉप्टर की मांग

बीती रात रायपुर में बादल फटने की घटना के चलते सरखेत (मालदेवता) का सम्पूर्ण मार्ग बह गया है प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया है.

मंत्री गणेश जोशी ने सरखेत में घायल लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिये मुख्यमंत्री से सेना के हेलीकॉप्टर भेजने का अनुरोध किया है.

बीती रात देहरादून के रायपुर में बादल फट गया यह घटना रायपुर के ग्राम सरखेत की है लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण देहरादून के मालदेवता मार्ग बाधित हो गया था.

रात लगभग 2:45 बजे एसडीआरएफ को एक कॉलर के द्वारा सूचना दी गई की ग्राम सरखेत रायपुर में बादल फट गया है और कई लोग फंसे हुए हैं.

इस सूचना के मिलने पर देहरादून की सहस्त्रधारा पोस्ट से एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मालदेवता मार्ग बाधित हो रखा था लेकिन इसके बावजूद बिना वक्त गंवाए एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल पैदल ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया.

घटनास्थल पर पहुंचकर ज्ञात हुआ कि बादल फटने के कारण नदी एवं कुवा खाला में अत्यधिक पानी आने से ग्राम सरखेत में कुछ मकानों में पानी घुस आया.

एसडीआरएफ टीम के द्वारा ग्राम सरखेत क्षेत्र में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

इससे चार-पांच किलोमीटर आगे कुछ लोगों के द्वारा रिसोर्ट में पनाह ली गई है टीम के द्वारा उन्हें भी रेस्क्यू किया गया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग से जानकारी ली। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी से अनुरोध किया है कि अनावश्यक यात्रा न करें व नदी एवं बहाव क्षेत्र की ओर जाने से बचें।

 

देहरादून-थानों मार्ग का पुल टूटा

बीती रात रायपुर में बादल फटने के कारण देहरादून-थानों मार्ग पर बना पुल टूट गया है.

जानकारी के अनुसार रायपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से कुछ दूर आगे थानों की दिशा में बना हुआ पुल टूट गया है.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया दौरा

बादल फटने से हुई अतिवृष्टि को लेकर राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया सरखेत मालदेवता में बादल फटने के कारण अत्यधिक नुकसान हुआ है.

इस आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई है किंतु कई घर मलबे में दबे हुए हैं.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज 20 अगस्त 2022 के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये है आज पूरे दिन मंत्री गणेश जोशी आपदा ग्रस्त क्षेत्र में ही रहेंगे और राहत बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे.

रानीपोखरी का वैकल्पिक मार्ग बहा

बीती रात अतिवृष्टि के कारण देहरादून-रानीपोखरी मार्ग पर बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बह गया जिसके बाद इस स्थल पर बनाये गये नये पुल से हल्के वाहनों का यातायात शुरू किया गया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!