Dehradun

डोईवाला के शनि मंदिर लच्छीवाला तक सड़क बनाने को मुख्यमंत्री धामी से लगायी गुहार

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पम्मी राज के द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री से सड़क बनाने की गुहार लगायी गयी है

उपजिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से पम्मी राज के द्वारा एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया है

जिसमें उन्होंने कहा है कि वन विभाग कार्यालय लच्छीवाला से लेकर शनि मंदिर लच्छीवाला कलां तक का मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है

इस सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए हैं

उन्होंने कहा चूंकि यह मार्ग वन विभाग के अंतर्गत आता है ऐसे में सूबे के मुखिया इसका जल्द निराकरण कर सकते हैं

उनके द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में डोईवाला के प्रमुख व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल,पूर्व प्रधान लच्छीवाला गीता सावन,जगदीश जखमोला,विनय सावन,बॉबी शर्मा,विनय जिंदल, नंदा देवी,हौंसला पंवार,बलबीर सिंह बिष्ट आदि के हस्ताक्षर हैं

गौरतलब है कि इससे पूर्व पम्मी राज के द्वारा क्षेत्र में बंदरों से आम जनता को हो रही समस्या को भी उठाया गया था

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!