EntertainmentNational

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने जसलीन मथारू से शादी वाली फोटो पर तोड़ी चुप्पी

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107

मुंबई : बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही जसलीन मथारू

ने हाल ही में भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ

शादी के जोड़े में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की

जो देखते ही देखते पब्लिक गॉसिप का हिस्सा बन गयी।

अनूप जलोटा और जसलीन की शादी के चर्चे चारों और होने लगे।

इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अनूप जलोटा ने

मीडिया के सामने इन तस्वीरों का सच बयां किया है।

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने बताया कि

जसलीन और उनकी शादी की चर्चा वाली तस्वीर

दरअसल उनकी आने वाली मूवी “वो मेरी स्टूडेंट है” से है

जिसमें वो जसलीन के पिता का रोल निभा रहे हैं।

अनूप जलोटा ने बताया कि सिर्फ अच्छे-खासे पेमेंट के लिए ही

उन्होंने इस रोल को स्वीकारा है।

गौरतलब है कि टीवी शो बिग बॉस के 12 सीजन

में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू को

एक कपल के रूप में प्रस्तुत किया गया था

जो एक बड़ी चर्चा का विषय बना था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!