एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा डिस्ट्रिक्ट टास्क फाॅर्स के साथ मिलकर बाल श्रम करते हुए 5 बच्चों को डोईवाला और भानियावाला क्षेत्र से रेस्क्यू किया गया है.
बाल श्रमिकों से खतरनाक व्यवसाय कराने के आरोप में इन बच्चों को नियोजित करने के आरोप में दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : एसएसपी देहरादून ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के द्वारा देहरादून जिले में महिलाओं और बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति और बाल श्रम के खिलाफ आ रही शिकायतों के संबंध में पुलिस विभाग को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे.
इसी के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के नोडल अधिकारी की निगरानी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिटी ने डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स के साथ मिलकर डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत बाल श्रम करते मिले 5 बच्चों को रेस्क्यू किया है.
इसके साथ ही इन पांचों बच्चों को खतरनाक व्यवसाय में लगाने वाले नियोजक के खिलाफ बाल श्रम निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है.
श्रम विभाग ने की कार्रवाई
बाल श्रमिकों से खतरनाक व्यवसाय कराने के आरोप में दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने प्रतिष्ठानों पर बाल श्रमिकों को व्यवस्थाएं में लगाने के आरोप में श्रम विभाग द्वारा कार्यवाही की गई है.
बीते दिनों की गई अलग-अलग कार्रवाइयों में डोईवाला और भानियावाला के 5 दुकानदारों के खिलाफ श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
भानियावाला में हुई कार्रवाई
दो दिन पूर्व श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंकी टम्टा द्वारा भानियावाला के चार दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है
इन दुकानदारों पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रतिष्ठानों पर बाल श्रमिकों को खतरनाक व्यवसाय में लगाया हुआ था
श्रम प्रवर्तन अधिकारी के द्वारा कुंवर सिंह पुत्र रतन सिंह, लक्ष्मी स्वीट शॉप भानियावाला, अनिल, रेस्टोरेंट भानियावाला, महबूब पुत्र याकूब मैसर्स जैना टिंबर भानियावाला ,कुंवर सिंह पुत्र रतन सिंह लक्ष्मी स्वीट शॉप भानियावाला के खिलाफ बाल श्रम निवारण अधिनियम की धारा 14/3 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.
डोईवाला में हुई कार्रवाई
इसके अलावा श्रम प्रवर्तन अधिकारी अश्वनी कुमार के द्वारा कल डोईवाला की मिल रोड स्थित ठाकुर स्वीट शॉप एंड डेरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
आरोप है कि दुकानदार द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर बाल श्रमिक द्वारा खतरनाक कार्य कराया जा रहा था.इनके खिलाफ भी श्रम विभाग ने मुकदमा दर्ज करवाया है.