डोईवाला में रेलवे पटरी के नजदीक मिला घायल व्यक्ति
An injured person was found near the railway track in Doiwala
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में आज रेलवे पटरी के नजदीक एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला है
जिसकी शिनाख्त नही हो पायी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एक व्यक्ति द्वारा रेलवे ट्रेक से बाहर एक व्यक्ति को देखा गया
यह व्यक्ति तेलीवाला रेलवे फाटक के पास घायल अवस्था में मिला
माना जा रहा है कि वह व्यक्ति बीती रात्रि ट्रेन से नीचे गिर गया हो
दी गयी सूचना पर 108 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची
जिसके द्वारा घायल व्यक्ति को समयदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया
इस व्यक्ति का बांया पैर दो-तीन जगह से फ्रैक्चर था
हॉस्पिटल प्रशासन के द्वारा इसकी सूचना डोईवाला पुलिस को दी गयी
घायल व्यक्ति द्वारा बताये गये मोबाइल फोन से संपर्क नही हो पाया है
इस व्यक्ति के पास से एक जेल आई डी प्राप्त हुई है
जिसमें व्यक्ति का नाम निरुबिन राजेंद्र लिखा है
यह व्यक्ति महाराष्ट्र राज्य के कल्याण पुलिस स्टेशन में चोरी के आरोप में आईपीसी की धारा 379 में निरुद्ध लिखा गया है
डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल द्वारा इस व्यक्ति को हायर सेंटर के लिए रेफेर कर दिया गया