Dehradun

डोईवाला सुगर मिल का कर्मचारी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : डोईवाला सुगर कंपनी लिमिटेड में कार्यरत एक कर्मचारी को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुगर मिल में कार्यरत सतेंद्र कुमार नामक कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

शिफ्ट इंजीनियर द्वारा मिल प्रशासन को प्रदान की गई रिपोर्ट के अंतर्गत बताया गया है कि सतेंद्र कुमार फिटर के पद पर कार्यरत है सतेंद्र कुमार द्वारा कल 11 फरवरी को ड्यूटी पर उपस्थित होने पर भी बताए गए सुगर मिल के कार्य में कोई रुचि नहीं ली गई.

आरोप है कि इससे पहले भी सतेंद्र कुमार द्वारा कई बार अपने कार्यों में लापरवाही की जा चुकी है.

यह भी आरोप है कि उच्च अधिकारियों के द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी सतेंद्र कुमार द्वारा अपने आचरण और कर्तव्य के प्रति कोई सुधार नहीं लाया गया उसके द्वारा बार-बार कार्यों में की जा रही लापरवाही के कारण अक्सर सुगर मिल में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसा आरोप है कि यह कर्मचारी जानबूझकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर रहा है और अपनी ड्यूटी के प्रति गंभीरता सावधानी बरत रहा है इसके साथ ही मिल संपत्ति को क्षति पहुंचाने का प्रयास कर रहा है.

इस प्रकार सुगर मिल का अनुशासन भंग कर रहा है मिल प्रशासन द्वारा सतेंद्र कुमार फिटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गन्ना कार्यालय से संबद्ध किया गया है.

इस प्रकरण की जांच उप मुख्य रसायनज्ञ एके पाल को सौंपते हुए उन्हें जांच अधिकारी नामित किया है.

वह इस निलंबित कर्मचारी के खिलाफ 1 सप्ताह के भीतर आरोप पत्र तैयार करेंगे और एक माह में इस प्रकरण की जांच पूरी करेंगे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!