( वीडियो देखें ) रानीपोखरी पुल वैकल्पिक मार्ग के साथ खिलौने की तरह बहा “पानी का टैंकर”,2 बाइक सवार बाल-बाल बचे

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून : बीती रात की तेज बारिश के पानी से डोईवाला के रानीपोखरी में बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बह गया है।मौके पर रोजाना इस मार्ग को इस्तेमाल करने वाले मुसाफिरों की अच्छी-खासी तादाद इकठ्ठा हो गयी है।
उत्तराखंड के गढ़वाल को राजधानी देहरादून से जोड़ने वाला रानीपोखरी में जाखन नदी पर बना पुल बीती 27 अगस्त को ध्वस्त हो गया था।
जिसके बाद बनाया गया वैकल्पिक पुल का वैकल्पिक मार्ग भी आज सुबह बह गया।
जिससे एक बार फिर आवाजाही इस मार्ग से ठप्प हो गयी है।
सरकारी महकमे के द्वारा जनता को राहत देने के लिये पाइप डालकर एक वैकल्पिक मार्ग तैयार किया गया था जो कल रात की बारिश के तेज बहाव में बह गया है।
इसी दौरान वहां खड़ा एक पानी का टैंकर भी एक खिलौने की तरह बह गया।
आज सुबह दो बाइक सवार जाखन नदी पार करने की कोशिश करते समय पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गये।किसी तरह राहगीरों ने जतन कर इन दोनों को किनारे सुरक्षित निकाला।
फिलहाल एक बार फिर मुसाफिरों को नेपाली फार्म मार्ग के द्वारा देहरादून-ऋषिकेश के बीच आवाजाही करनी होगी।