DehradunEntertainmentUttarakhand

शूटिंग के लिये ऋषिकेश पहुंचे एक्टर परेश रावल,लिया गढ़वाली व्यंजनों का जायका

Actor Paresh Rawal reached Rishikesh for shooting, tasted Garhwali cuisine

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता परेश रावल Famous actor Paresh Rawal आज ऋषिकेश पहुंचे

उनकी पत्नी स्वरूपा और बेटा आदित्य रावल भी उनके साथ आज ऋषिकेश स्थित अमेरीश होटल में पहुंचे।

श्रीमती स्वरूपा 1979 की मिस इंडिया रह चुकी हैं।

फिल्म शूटिंग का उद्देश्य

सूत्रों के अनुसार, यह परिवार “बदतमीज गिल” नामक फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आया है।

इनके साथ कई अन्य कलाकार भी आए हैं जो इस फिल्म में भाग ले रहे हैं।

स्वागत और प्रतिक्रिया

अमेरिश होटल के प्रबंध निदेशक अक्षत गोयल ने उनका जोरदार स्वागत किया।

गोयल ने बताया कि आदित्य रावल भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और लेखक हैं, जो मुख्य रूप से भारतीय सिनेमा में सक्रिय हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि आदित्य रावल की हाल ही में आई हिंदी फिल्म “बमफाड़” दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जा रही है।

गढ़वाली व्यंजनों का आनंद

परेश रावल ने अपने परिवार के साथ गढ़वाली व्यंजनों का आनंद लिया।

उनके साथ प्रमुख कलाकार आदिल हुसैन भी ऋषिकेश शूटिंग के लिए पधारे हैं।

परेश रावल का परिचय

भारतीय सिनेमा जगत में अपने दमदार अभिनय के बल पर परेश रावल अपनी अलग पहचान रखते हैं

पद्मश्री परेश रावल पूर्वी अहमदाबाद से सांसद भी रह चुके हैं।

भविष्य की योजनाएं

होटल संचालक डॉ. अक्षत गोयल, जो नमामि नर्मदे के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और विमान पत्तन प्राधिकरण समिति भारत के सदस्य भी हैं

अक्षत गोयल ने बताया कि उत्तराखंड की वादियों में कई दिनों तक शूटिंग का दौर चलेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!