
• राशन-आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़ा: प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की
• देहरादून में 3323 राशन, 9428 आयुष्मान कार्ड निरस्त
• निष्क्रिय कार्डों से बने आयुष्मान कार्डों पर मुकदमा
• मुख्यमंत्री के निर्देश पर, माफियाओं पर प्रशासन का प्रहार
• गलत दस्तावेज प्रस्तुत करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही जारी
देहरादून,5 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बाद, देहरादून जिला प्रशासन ने राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड धोखाधड़ी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है.
जिला प्रशासन ने फर्जीवाड़े में शामिल 3323 राशन कार्ड और 9428 आयुष्मान कार्ड को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है.
साथ ही, इस धोखाधड़ी में शामिल लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली और राजपुर रोड थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS-2023) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं.
यह राज्य में इस तरह की पहली बड़ी कार्रवाई है, जो दर्शाता है कि प्रशासन जनहित पर डाका डालने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
निष्क्रिय राशन कार्डों से बने थे हजारों आयुष्मान कार्ड
District Magistrate जिलाधिकारी सविन बंसल ने अपात्र राशन और आयुष्मान कार्डों की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सत्यापन अभियान शुरू किया था.
इस अभियान के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
जांच में पता चला कि 1,36,676 निष्क्रिय राशन कार्डों से 9,428 आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे.
यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि किस तरह गलत दस्तावेजों का उपयोग कर बड़े पैमाने पर सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग किया जा रहा था.
फर्जीवाड़े पर सख्त कानूनी कार्रवाई
सत्यापन में 3323 राशन कार्ड गलत दस्तावेजों के आधार पर बनाए गए पाए गए, जिसके बाद जिला पूर्ति अधिकारी को कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.
इन निर्देशों के क्रम में, नगर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(2) और धारा 336(3) के तहत संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
वहीं, निष्क्रिय राशन कार्डों से बने 9428 आयुष्मान कार्डों को भी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (State Health Authority) द्वारा निरस्त कर दिया गया है.
इन आयुष्मान कार्डों को बनाने में किसी बड़े गिरोह के शामिल होने की आशंका के चलते, राजपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
जिला प्रशासन का मानना है कि यह कार्रवाई ऐसे गिरोहों को पूरी तरह से कुचलने का काम करेगी।
जांच जारी, भविष्य में और सख्ती
वर्तमान में जनपद में कुल 3,87,954 राशन कार्ड हैं, जिनमें से 75,576 का सत्यापन हो चुका है और 3323 निरस्त किए गए हैं.
सत्यापन की प्रक्रिया अभी जारी है.
इसके अलावा, निष्क्रिय 1,36,676 राशन कार्डों से बने 9,428 आयुष्मान कार्डों की भी जांच चल रही है.
जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जनमानस के हक पर डाका डालने वालों के खिलाफ उनका यह कड़ा प्रहार जारी रहेगा और गलत अभिलेख प्रस्तुत करने वाले किसी भी व्यक्ति या गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा.