
देहरादून,3 सितम्बर 2025 : डोईवाला के माजरी ग्रांट निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही अन्य व्यक्ति व उसके साथियों पर हथियार तानने और धमकी का आरोप लगाया है.
डोईवाला पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
Allegation of house tresspass and pointing pistol
घर में जबरन घुसने का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के वार्ड संख्या 6,रेशम माजरी,शेरगढ़ में अमरप्रीत सिंह नाम का व्यक्ति रहता है.
अमरप्रीत सिंह के पिता का नाम जसपाल सिंह है.
शिकायतकर्ता अमरप्रीत सिंह ने आज डोईवाला कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी है.
जिसमें कहा गया है कि माजरी-ग्रान्ट निवासी अमरीक सिंह नाम का व्यक्ति आज जबरन उसके घर में घुस आया है.
आरोप है कि अमरीक सिंह नशे में था.
वह अपने दबंग साथियों के साथ उसके घर में घुसा.
जिसके बाद उसने गाली-गलौच की.
Allegation of house tresspass and pointing pistol
पिस्तौल तानने का है आरोप
अमरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया है कि जब उसकी माताजी मंजीत कौर ने उन्हें घर से बाहर जाने को कहा.
तो उन्होंने माताजी को धक्का देकर गिरा दिया.
जब उसने बीच-बचाव की कोशिश की तो अमरीक व साथियों ने उसके साथ मारपीट की.
इसके साथ ही उसकी माताजी को अभद्र शब्द कहे.
आरोप है कि अमरीक सिंह ने उस पर पिस्तौल तान दी और उसे जान से मारने की धमकी दी है.
Allegation of house tresspass and pointing pistol
मेडिकल और मुकदमे की मांग
शिकायतकर्ता अमरप्रीत सिंह ने डोईवाला पुलिस में एक लिखित तहरीर दी है.
जिसमें आरोपीगण का नशीले पदार्थ के शक में मेडिकल कराने का अनुरोध किया गया है.
इसके साथी ही उचित कार्रवाई की मांग की गयी है.
फिलहाल डोईवाला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Allegation of house tresspass and pointing pistol