CrimeDehradun

देहरादून में तेज रफ़्तार मर्सिडीज से 4 व्यक्तियों की मौत का आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested for killing 4 people in Dehradun due to speeding Mercedes

देहरादून,13 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : एक आम शाम अचानक मौत का तांडव बन गई जब राजपुर क्षेत्र में साई मंदिर के पास चंडीगढ़ नंबर की चमचमाती मर्सिडीज ने चार पैदल यात्रियों की जिंदगी छीन ली.

घटना में एक स्कूटी सवार दो लोग भी घायल हुए.

खूनी रात का मंज़र

बुधवार शाम उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास सड़क पर पैदल जा रहे चार लोगों को कभी अंदाज़ा भी नहीं था कि उनकी ज़िंदगी के आखिरी पल हैं.

तभी तेज़ रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही मर्सिडीज कार (CH-01-CN-0665) ने पहले एक स्कूटी (UK 07-AE-5150) को टक्कर मारी.

और फिर अनियंत्रित होकर चारों पैदल यात्रियों को कुचल दिया

मौके पर ही चारों की दर्दनाक मौत हो गई.

आरोपी के पीछे पुलिस की रात भर दौड़

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र और एसएसपी देहरादून घटनास्थल पर पहुंचे.

प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी लेने के बाद घटना के अनावरण के लिए कई टीमें गठित की गईं.

सीसीटीवी फुटेज और एएनपीआर कैमरों की मदद से पुलिस ने पाया कि घटना के समय कुल 11 संदिग्ध वाहन वहां से गुज़रे थे.

इनमें से सिल्वर ग्रे रंग की एक मर्सिडीज (CH-01-CN-0665) एक तरफ से क्षतिग्रस्त दिखाई दी.

इस सुराग ने पुलिस को वाहन के मालिक तक पहुंचाया

तीन शहरों में फैली जांच

इस एक नंबर ने पुलिस को चंडीगढ़, दिल्ली और फिर देहरादून के बीच दौड़ाया.

जांच में पता चला कि यह कार हरबीर ऑटोमोबाइल्स के नाम पर रजिस्टर्ड थी,

जिसे बाद में दिल्ली के डीलर विन्नी ऑटोहब को बेचा गया

आगे जुलाई 2024 में लखनऊ निवासी जतिन प्रसाद वर्मा ने इसे खरीदा,

जिनका जाखन में आवास और कार्यालय है

सहस्त्रधारा में मिली लावारिस का

पुलिस को कड़ी मशक्कत के बाद वाहन सहस्त्रधारा स्थित एक खाली प्लॉट के पास से बरामद हुआ.

आसपास पूछताछ से पता चला कि वहां के एक फ्लैट में रहने वाले मोहित मलिक के परिचित वंश कत्याल ने रात में वहां कार खड़ी की थी.

उसने मोहित को बताया था कि कार में तकनीकी खराबी आ गई है.

और अपने भांजे को जाखन छोड़ने के लिए उनकी स्कूटी मांगी थी.

22 वर्षीय आरोपी की गिरफ्तारी

आखिरकार पुलिस ने आईएसबीटी के पास से 22 वर्षीय वंश कत्याल को गिरफ्तार किया

पूछताछ में उसने बताया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है

बीबीए करने के बाद दिल्ली में नौकरी करता था,

जिसके छूटने के बाद वह काम की तलाश में देहरादून आया था

वर्तमान में वह वाडिया इंस्टीट्यूट के सामने मोहित विहार में पीजी पर रह रहा था

दुर्घटना वाले दिन वह अपने भांजे के साथ अपने जीजा जतिन प्रसाद वर्मा की मर्सिडीज में घूमने गया था

वापसी में जब वह जाखन की ओर आ रहा था,

तब दो स्कूटियों के अचानक सामने आने पर उसकी कार एक स्कूटी से टकरा गई

और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे चार लोगों को कुचल दिया

घटना के संबंध में मृतक मंशाराम के चाचा संजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 125, 281, 324(4) के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!