CrimeDehradunUttar PradeshUttarakhand

बाइक और कार की टक्कर से भड़की आग, एक छात्र की मौत

कल रात सेलाकुई बाजार की तरफ से आती एक तेज़ रफ़्तार बाइक ने एक कार को टक्कर मार दी .

इस दुर्घटना में बाइक एक युवक की मौत हो गयी है .

> बाइक और कार का एक्सीडेंट,दोनों वाहनों में लगी आग
> देहरादून सेलाकुई में हुआ एक्सीडेंट
> इस दुर्घटना में एक छात्र लड़के की हुयी मौत
> छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं मृतक और घायल लड़का
> देहरादून डी बी एस कालेज के है छात्र
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 82770 62107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : कल रात लगभग 2:00 बजे सेलाकुई बाजार के पेट्रोल पंप के पास में आती हुई एक तेज रफ्तार बाइक ने एक कार को टक्कर मार दी जिस कारण बाइक सवार डीबीएस कॉलेज सेलाकुई में पढ़ने वाले B.B.A बी बी ए सेकंड ईयर के छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह दोनों छात्र छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.

दोनों लड़कों को पुलिस ने प्राइवेट वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण लड़कों को सुभारती अस्पताल झाझरा पहुंचाया गया जहां बाइक चालक लड़के की इलाज के दौरान मौत हो गई.

 दूसरे छात्र लड़के को डॉक्टरों ने निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.जिसका सिनर्जी अस्पताल देहरादून में इलाज चल रहा है .मौके पर उनके साथ के पढ़ने वाले दोस्त भी आ गए थे.

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई जिस कारण बाइक और कार दोनों जल गई मौके पर फायर सर्विस को बुलाकर आग बुझाई गई दोनों वाहन को थाना सेलाकुई में जमा कर दिया गया है.

मृतक और घायल के परिजनों तथा उनके शिक्षण संस्थान के प्रबंधक को घटना की सूचना दे दी गई है .

मृतक के शव को उसके परिजनों के आने पर पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी .

घटना की जांच की जा रही है.

1- मृतक- संजय श्रीवास्तव पुत्र शेखर श्रीवास्तव निवासी कोंडा छत्तीसगढ़ उम्र 21 वर्ष,

बी बी ए द्वितिय वर्ष, डी बी एस कालेज सेलाकुई

2- घायल- प्रियांशु जयसवाल पुत्र मनोज जायसवाल निवासी वैकुण्ड़ पुर छत्तीसगढ़ उम्र 18 वर्ष,
बी बी ए द्वितिय वर्ष, डी बी एस कालेज सेलाकुई

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!