डोईवाला डिग्री कॉलेज छात्र संघ चुनाव में सभी 6 पदों पर चुनाव लड़ेगी ABVP
ABVP will contest all 6 posts in Doiwala Degree College Student Union elections.

देहरादून,22 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आगामी छात्र संघ चुनाव को लेकर अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.
आज मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यालय के द्वारा यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है.
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में छात्र संघ चुनाव होने जा रहे हैं.
जिसकी बाकायदा अधिसूचना विद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी कर दी गयी है.
इस चुनाव लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी कमर कस ली है.
छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी सभी 6 पदों पर चुनाव लड़ने जा रही है.
नगर मंत्री डोईवाला सोनिया राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर अमित कुमार ,उपाध्यक्ष गौरव, सचिव अमन सिंह ,सचिव तान्या बस्सी कोषाध्यक्ष दुर्गा और विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के लिए मोहित डंगवाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिकृत प्रत्याशी होंगे.
गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कॉलेज बनने से लेकर अभी तक छात्र संघ चुनाव में एक जबरदस्त दबदबा रहा है.