Dehradun

एबीवीपी की डोईवाला नगर कार्यकारिणी हुई गठित,आयुष डिमरी बने अध्यक्ष

ABVP formed Doiwala city executive, Ayush Dimri became president

 

देहरादून, 12 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bhartiya Vidhyarthi Parishad) ने डोईवाला की नयी नगर कार्यकारिणी गठित कर दी है.

नगर इकाई सत्र 2025-26 के लिए गठित की गयी है.

नई टीम में युवा और उत्साही कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं,

ताकि वे छात्र हितों के लिए प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें.

एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री हरिद्वार, मनीष राय के मार्गदर्शन में यह कार्यकारिणी बनायी गयी है.

नई कार्यकारिणी में निम्नलिखित सदस्यों को दायित्व सौंपे गए हैं:

नगर अध्यक्ष: आयुष डिमरी

नगर मंत्री: सोनिया राणा

नगर उपाध्यक्ष: मोहित मंगाई

नगर सह मंत्री: सत्यम रावत और गार्गी शर्मा

राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख: दुर्गा बिष्ट

तहसील प्रमुख: अर्पित सिंह नेगी

सह प्रमुख: अनिरुद्ध बहुगुणा

नगर एसएफएस प्रमुख: अक्षत ट्यूटोरियल

सह प्रमुख: हिमांशी पाल

नगर एसएफडी प्रमुख: गौरव बिजल्वाण

सह प्रमुख: राहुल यादव

खेलो भारत प्रमुख: अमन वर्मा

खेलो भारत उप प्रमुख: अंकित धीमान

को बनाया गया है.

विभाग संगठन मंत्री मनीष राय ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है

उम्मीद जताई है कि वे अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे और छात्रों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!