
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : बीते दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर एक छात्र गुट के द्वारा किये गये हमले के विरोध में आज विरोधस्वरूप काबीना मंत्री का पुतला फूंका।
एबीवीपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को डीएवी पीजी कॉलेज में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व महानगर संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट छात्रों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे थे तभी कार्यकर्ताओं से एंबुलेंस की पार्किंग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता आशीष रावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट व गाली गलौज की
जिसके बाद नागेंद्र बिष्ट ने आशीष रावत, शुभम कनौजिया, दीपक राणा, ऋषभ मल्होत्रा, व उनके साथियों के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में तहरीर दी।6 सितंबर को ABVP कार्यकर्ता DAV पीजी कॉलेज में सदस्यता अभियान चला रहे थे।एबीवीपी के अनुसार पूर्व से ही घात लगा कर बैठे कुछ गुंडों ने पुलिस की मौजूदगी में धारदार हथियार व हॉकी,बेसबॉल के डंडे को लहराते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। जिसमें कुछ कार्यकर्ता जख्मी हुए।
एबीवीपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उन सभी बाहरी अराजक तत्व को कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार गणेश जोशी का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है, यह गुंडे परिसर में खुलेआम हथियार लहराते हुए छात्रों को अपना निशाना बनाते हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं ने आज 7 सितंबर 2021 को पूर्व घटना की निंदा करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का पुतला दहन किया।
ABVP ने प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज परिसर व शहर में शांति व्यवस्था बनाने के लिए इन सभी पर ठोस कार्रवाई की मांग करती है साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द इन गुंडा तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती तो विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी।