Aam Aadmi Party Uttarakhand
आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी
कोई कोरी कसर छोड़ना नही चाहती है
यही वजह है कि वह बूथ से लेकर मोहल्ला स्तर पर अपनी रणनीति बना रही है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : उत्तराखंड में चुनावी विमर्श को एक नया आयाम देने वाली
आम आदमी पार्टी धरातल पर अपने ही अंदाज से राजनीती करती दिख रही है.
निकाली जायेगी “झाड़ू यात्रा”
बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों के अरमानों पर दिल्ली चुनावों में ‘झाड़ू’ फेरने वाली
आम आदमी पार्टी अब डोईवाला में “झाड़ू यात्रा” निकालने जा रही है.
आप नेता राजू मौर्य ने बताया कि,”हम जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ रहे हैं.
डोईवाला में आम आदमी पार्टी लगातार अपना विस्तार करती जा रही है.
Aam Aadmi Party Uttarakhand
आने वाले दिनों में निकलने वाली “झाड़ू यात्रा” राजनैतिक भ्रष्टाचार
के कचरे को साफ़ कर ‘आप’ के सुशासन को स्थापित करने में महत्वपूर्ण होगी.
बनाये जायेंगें “मौहल्ला प्रमुख”
विधानसभा इलेक्शन को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है.
वह डोईवाला विधानसभा में बूथ स्तर पर “बूथ अध्यक्ष” बनाने जा रही है.
दिल्ली में जहां अरविन्द केजरीवाल ने मौहल्ला क्लिनिक बनाये हैं
वहीं डोईवाला विधानसभा में आप पार्टी के द्वारा मौहल्ले के
स्तर पर “मौहल्ला अध्यक्ष” बनाने की तैयारी है.
जिनकी भूमिका इलेक्शन में अच्छी-खासी हो सकती है.
संगठन मंत्री ने किया मंथन
पार्टी के संगठन मंत्री अशोक सेमवाल ने आज डोईवाला कार्यालय
पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के गुर दिये.
अशोक सेमवाल ने कहा कि आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करना
पार्टी की जड़ों को मजबूत करने के लिये जरुरी है.
Aam Aadmi Party Uttarakhand
सभी कार्यकर्त्ता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिये सच्चे मन से प्रयास करें
विचार मंथन के दौरान संगठन मंत्री अशोक सेमवाल,राजू मौर्य,
रघुवीर सिंह,राजकुमार ,भरत सिंह ,शुभम लोधी ,भरत लोधी,
रविंद्र ,विजय पाठक ,सरदार प्यारा सिंह ,सरदार जसवीर सिंह ,
भजन सिंह, सागर हांडा ,भानु प्रताप, वकील खान ,
सरदार चरणजीत सिंह, आयशा खान आदि मौजूद रहे
Aam Aadmi Party Uttarakhand