Dehradun

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगें कॉम्पीटीशन जीतने वाले स्टूडेंट और प्राचार्य से बात,डोईवाला डिग्री कॉलेज में हुआ प्रशिक्षण

देश भर में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डोईवाला के शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय में भी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है जिसे लेकर आज डिग्री कॉलेज में भारत सरकार के विभागीय अधिकारीयों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :   क्या है आजादी का अमृत महोत्सव

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 12 मार्च 2021 को अभियान की शुरुआत की गई थी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने सात माह में सात हजार कार्यक्रम आयोजित किए हैं.

राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हुआ ट्रेनिंग प्रोग्राम

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला देहरादून में आज मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर , भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु मंत्रालय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ.

जिसमे भारत सरकार के द्वारा नियुक्त कोऑर्डिनेटर अभिषेक ,प्रशिक्षक वंशिका, व सौरव के द्वारा बताया गया कि किस प्रकार देशभक्ति गीत, देशभक्ति से परिपूर्ण लोरी एवं रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है.

विजेता छात्र ,कॉलेज व प्राचार्य को मन की बात में बुलाया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं बात भी करेंगे.

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल, कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अंजली वर्मा उपस्थित थे। इनके साथ ही डॉक्टर वंदना गौर, डॉक्टर पूनम पांडे, डॉक्टर नवीन कुमार नैथानी ,डॉक्टर संगीता रावत ,उपास्थित रहे.

छात्र छात्राओं में गौरव भट्ट, काजल पाल, रश्मि ज्याला,रोबिन सिंह,आयुषी डबराल,सृष्टि , आफरीन अंसारी, दीपक कुमार, अर्जुन सहित अनेक प्रतिभागियों ने रुचि प्रदर्शित की.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!