CrimeDehradunNationalUttarakhand

फर्जी UPSC रिजल्ट के आधार पर एल.बी.एस. में प्रशिक्षण के लिए पहुंचा युवक

A young man arrived for training at LBS based on a fake UPSC result.

A young man arrived for training at LBS based on a fake UPSC result.

देहरादून,3 जनवरी 2025 : आज मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया.

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के एक फर्जी परीक्षा परिणाम के आधार पर एक युवक प्रशिक्षण के लिए LBSNAA पहुंचा.

मामले का पता लगते ही अकादमी में हड़कंप मच गया.

मामले को गंभीरता से लेते हुए LBSNAA प्रशासन के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस,स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को दी गयी.

कोतवाली मसूरी से वरिष्ठ उप निरीक्षक तत्काल पुलिस बल के साथ एल.बी.एस. परिसर पहुँचे।

मौके पर उपस्थित युवक से पूछताछ करते हुए उसके द्वारा अपने साथ लाए दस्तावेजों की जांच की गई.

जिसमें प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त युवक धोखाधड़ी का शिकार हुआ है.

यह युवक फर्जी यूपीएससी रिजल्ट के आधार पर एलबीएस में ट्रेनिंग हेतु अपने माता- पिता व आवश्यक दैनिक सामान सहित आया है.

इसके बाद इस व्यक्ति को आवश्यक पूछताछ हेतु कोतवाली मसूरी लाया गया।

थाने पर विस्तृत पूछताछ से जानकारी मिली कि यह युवक उच्च शिक्षित है.

वह वर्तमान में प्राइवेट कंपनी में सेवारत है.

पूछताछ के दौरान इस व्यक्ति द्वारा इस संबंध में एक लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत दिया गया।

जांच में यह भी तथ्य सामने आया कि पुष्पेश सिंह नाम के व्यक्ति के द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी की गयी है.

पुष्पेश सिंह नाम का व्यक्ति बिहार के जिला सारण का रहने वाला है

जो वर्तमान में हरियाणा के सेक्टर 21 गुड़गांव का में रह रहा है

आरोप है कि पुष्पेश द्वारा UPSC की परीक्षा देने के नाम पर 13000/- रुपये नगद व यूपीआई के माध्यम से 14564/- रुपये ऑनलाईन ट्रांसफर करवाकर उसे व्हाटसप के माध्यम से फर्जी रिजल्ट भेजकर धोखाधड़ी की गई है।

इस मामले में मसूरी कोतवाली पर एक जीरो FIR दर्ज की गयी है.

आपराधिक प्रकरण का संबंध गुड़गांव हरियाणा से संबंधित होने के कारण कोतवाली मसूरी पर मु०अ०सं०- (जीरो)00/2026,धारा 318(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया.

जिसे अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित राज्य को भिजवाया जाएगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!