ExclusiveFeaturedNationalUttarakhand

Yogi Worth 1000 Million : 100 करोड़ का मालिक 27 वर्षीय युवा आखिर कैसे बना नाथ संप्रदाय का ‘योगी’

Yogi Worth 1000 Million

वकालत की मास्टर डिग्री प्राप्त एक सत्ताईस वर्ष का युवा एडवोकेट जिसे उसके पिता हाई कोर्ट में जज बनाना चाहते थे,माँ उसकी शादी रचा घर में सुंदर सी बहु लाना चाहती थी

अपने आध्यात्मिक झुकाव के चलते इन सब और एक अरब की सम्पति का स्वामी नाथ सम्प्रदाय का योगी बन जाता है

                                                   लेखक के बारे में

लेखक रजनीश प्रताप सिंह लगभग 10 वर्षों तक टीवी एंकरिंग करने  के दौरान वह 1 घंटे अवधि के 100 से अधिक राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय लाइव टेलीकास्ट शो कर चुके हैं
 रजनीश प्रताप सिंह हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 50 से अधिक फाइनेंशियल अवेयरनेस Financial Awarness की कार्यशाला कर चुके हैं
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह/प्रियंका प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट

देहरादून :Yogi Worth 1000 Million

हिमालय,भारत का रहस्य और मॉन्क जिसने बेची फेरारी

Himalaya,The secret place in India and Monk Who sold his Ferrari 

 वर्ष 1999 में मोटिवेशनल स्पीकर रोबिन शर्मा की बुक “द मॉन्क हु सोल्ड हिज फेरारी” The Monk who sold his Ferrari प्रकाशित हुई थी

इसकी कहानी संक्षेप में कुछ यूं है कि पेशे से वकील जूलियन एक बेहद अमीर व्यक्ति होता है जिसके पास पर्सनल जेट,आइलैंड पर बना घर,चमचमाती लाल रंग की फेरारी कार यानि सब कुछ होता है

एक दिन उसे हार्ट अटैक आता है और हॉस्पिटल में भर्ती होता है जिसके बाद वो किसी से भी मिलना बंद कर देता है बाद में पता चलता है कि वो अपना घर,प्राइवेट जेट,फेरारी सब बेचकर अपने सवालों के जवाब पाने के लिये भारत में एक रहस्यमयी जगह चला जाता है

आप वीडियो देखें :—

अब लौटते हैं उत्तराखंड के देहरादून की सरजमीं पर वापस

रोबिन शर्मा के जूलियन और देहरादून के योगी अमननाथ में समानता यही है कि दोनों ने ही भौतिक जीवन को छोड़कर आध्यात्मिक जीवन को अपनाया है

इसके अलावा वास्तविक जीवन में लेखक रोबिन शर्मा,उनकी बुक के पात्र जूलियन और योगी अमननाथ तीनों ही एडवोकेट रहे हैं

देहरादून के नुन्नावाला गांव में बिना किसी शानो-शौकत के साधारण जीवन बिताने वाले रामेश्वर दास रहते हैं

रामेश्वर दास और चरणजीत कौर के इकलौते बेटे अमन ने एसजीआरआर स्कूल SGRR School से पढ़ाई के बाद वकालत की एलएलबी L.L.B.  और एलएलएम L.L.M. की डिग्री प्राप्त की है

बाकायदा देहरादून कचहरी में एडवोकेट अमन के नाम से वकील का एक चैंबर आज भी है

अमन के पिता रामेश्वर दास के अनुसार उनकी दो संतानों में से बेटी की शादी कर दी है

अब इकलौते बेटे अमन के लिये चल-अचल लगभग 100 करोड़ की संपत्ति है

Yogi Worth 1000 Million

और नाथ संप्रदाय का चोला किया धारण

हिन्दू धर्म के एक पंथ के रूप में भारत में मान्य नाथ संप्रदाय का आदि गुरु भगवान शिव को माना जाता है

मध्ययुग में उत्पन्न इस सम्प्रदाय में बौद्ध, शैव तथा योग की परम्पराओं का समन्वय दिखायी देता है इस संप्रदाय में सर्वाधिक प्रसिद्ध गुरु गोरखनाथ सहित अनेक गुरु हुये हैं

18वीं सदी के सिद्ध,बाबा मस्तनाथ ने हरियाणा में एक मठ की स्थापना की थी

हरियाणा के ही नारायणगढ़ जिले में दुधली गांव में नाथ संप्रदाय का एक मंदिर है जिससे जुड़े बाबा तीर्थनाथ ने डोईवाला के नुन्नावाला में शिव मंदिर बनाया है जहां उन्होंने लगभग 45 सालों तक अपना धूना रमाया 

एडवोकेट अमन का अपने घर के नजदीक नाथ संप्रदाय के शिव मंदिर में सेवा सत्कार में खूब मन लगता था

2 फरवरी 2018 को इस शिव मंदिर के बाबा तीर्थनाथ ने अपना शरीर छोड़ दिया तब अमन की सेवा इच्छा के अनुरूप हरियाणा के बाबा के द्वारा अमन को नाथ सम्प्रदाय की परंपराओं के अनुरूप 3 फरवरी 2018 को चोला धारण कराया गया

दो वर्षों की मौन तपस्या और परिवार

नाथ संप्रदाय का चोला धारण करने के बाद अमन एडवोकेट से बाबा अमननाथ हो गए

दादी जागीर कौर एक जोड़ी कपड़े में घर छोड़कर उसी दिन चली गई और फिर कभी लौट कर ना आई.

चारों ओर से बाबा अमननाथ पर बहुत प्रेशर था ऐसे में बाबा अमननाथ ने 2 वर्षों का मौन धारण कर लिया

Yogi Worth 1000 Million

हाई कोर्ट का जज बनाना चाहते थे पिता

बाबा अमननाथ के पिता रामेश्वर दास का कहना है कि जब उनके बेटे ने एलएलबी और एलएलएम की डिग्री प्राप्त कर ली तो उनकी हार्दिक इच्छा थी कि उनका बेटा हाई कोर्ट का जज बने

इसके लिए चाहे उन्हें अपनी संपत्ति बेचकर कितना भी खर्च क्यों ना करना पड़े।

आंखे भर-भरा जाती है मां की

बाबा अमन नाथ की मां चरणजीत कौर से जब यूके तेज ने पूछा कि उन्होंने अपने बेटे के लिए क्या अरमान सजाए थे तो उनका कहना था कि मैं चाहती थी कि वह वकालत करें, नौकरी करें ,उसकी शादी हो ,उसके बच्चे हो और उनका वंश आगे बढ़े,लेकिन अब उनके बच्चे की इच्छा में ही उनकी इच्छा है यह कहते-कहते उनकी आंखे भर भरा गई

और 100 करोड़ की संपत्ति का स्वामी 

रामेश्वर दास बताते हैं कि उनके बेटे अमन के नाम पर 18 एकड़ जमीन है जिसकी अनुमानित बाजारी कीमत लगभग 90 करोड है इसके अलावा दुकाने है, एक फॉर्म है व अच्छा खासा मोटा बैंक बैलेंस भी है जिनकी कुल कीमत 100 करोड़ यानी 1 अरब से अधिक है

संप्रदाय के प्रति श्रद्धा भाव

देहरादून कचहरी में वकील का चेंबर, पिता द्वारा हाई कोर्ट में जज बनाने का सपना और 100 करोड़ की संपत्ति का स्वामी अमन अब वह बाबा अमन नाथ हो गये हैं 

एथिक्स को अपनाएं,सनातन धर्म को बचाएं

बाबा अमन नाथ ने कहा कि जीवन में एथिक्स का होना बहुत जरूरी है सनातन धर्म की रक्षा दुनिया में शांति और सदभाव कायम रखने के लिए बहुत जरूरी है

हमसे बातचीत करते हुये बाबा अमननाथ ने बताया कि उनके पास दो विकल्प थे एक पारिवारिक जीवन Family Life और दूसरा आध्यात्मिक जीवन Spiritual Life उन्होंने दूसरा विकल्प चुना

बाबा अमननाथ का कहना है कि आज वो छोटे परिवार को छोड़कर एक ऐसे आध्यात्मिक जगत में हैं जहां पूरा संसार ही उनका परिवार है Yogi Worth 1000 Million

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!