DehradunUttarakhand

डोईवाला में सवारियों से भरी चलती रोडवेज बस में लगी आग

A moving state-run bus carrying many passengers caught fire in Doiwala.

देहरादून,1जनवरी 2026 : डोईवाला के लालतप्पड क्षेत्र में आज सुबह सवेरे एक बस दुर्घटना हो गई

सवारी से भरी एक रोडवेज बस में आग लग गई.

जिससे मौके पर कोहराम मच गया.

अग्निशमन विभाग द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज की लोहाघाट डिपो की एक रोडवेज बस UKO7 PA 4232 हरिद्वार से देहरादून की दिशा में जा रही थी.

इसी दौरान डोईवाला के लालतप्पड़ स्थित साईं मंदिर के सामने अचानक चलती हुई बस मेंआग लग गई.

शुरूवाती जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण बस के वायरिंग में शार्ट शर्किट का होना बताया जा रहा है.

बस में ड्राइवर सहित कुल 15 सवारियां थी

यह सुबह का लगभग 4:15 का समय था.

अधिकतर सवारियां नींद में और सोई हुई थी.

अचानक आग लगने से पूरे बस में हड़कंप की स्थिति हो गई.

आग और धुएं से सवारी में चीख पुकार मच गई.

ड्राइवर ने तत्काल बस को रोक दिया.

घटना स्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर लाल तप्पड़ पुलिस चौकी है.

जहां पर सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.

घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर डोईवाला का अग्निशमन विभाग का फायर स्टेशन है.

तत्काल फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची.

जिसके द्वारा फायर टेंडर के माध्यम से आग को बुझाने का कार्य किया गया.

जानकारी के मुताबिक इस घटना में बस ड्राइवर सहित सभी सवारियां सुरक्षित है.

किसी प्रकार की जान माल की कोई हानि की सूचना नहीं है.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!