CrimeDehradun

महिला टीचर को दी सिरफिरे युवक ने तेज़ाब से जलाने की धमकी,डोईवाला में केस दर्ज

A mad man threatened to burn a female teacher with acid; a case was registered in Doiwala.

देहरादून,18 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : एक सिरफिरे युवक से प्रताड़ित एक महिला टीचर ने डोईवाला पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करायी है

जिसमें उसे तेज़ाब से जलाने की धमकी और प्रयास,फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने,लज्जा भंग करने जैसे गंभीर आरोप लगाये गये हैं

क्या है मामला ?

डोईवाला की रहने वाली एक युवती प्राइवेट स्कूल में टीचिंग जॉब करती थी.

इसी दौरान उसकी दोस्ती एक युवक से हो गयी थी.

बाद में जिसके चाल-चलन का पता चलने पर उसने युवक से दुरी बना ली थी.

जिसके बाद भी वह लगातार एकतरफा उससे बातचीत का प्रयास करता रहा.

महिला टीचर का कहना है कि उसने दिसंबर 2024 में उसको साफ मना कर दिया कि मुझे उससे किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं करनी है.

क्योंकि वह बहुत नशा करता है.

और उसने गाली-गलौज दी और गलत तरीके से पकड़ने की कोशिश की.

19 जुलाई 2025 को वह पीछा करते हुए जॉब लोकेशन तक आ पहुंचा.

एक दिन वह इस महिला टीचर का पीछा करता हुआ आया.

आरोप है कि इस युवक ने अपनी जेब से कांच की शीशी निकाली,

जिसमें हल्के पीले रंग का द्रव भरा था, और कहने लगा कि अगर फोन पर बातचीत नहीं की तो उसके चेहरे पर यह तेजाब डाल देगा.

उसने धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत करूँगी तो वह इसी तेजाब से जलाकर मुझे मार देगा.

उस दिन बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई.

इस मामले में डोईवाला पुलिस को दी गयी तहरीर के आधार पर इस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!