
वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : आज देर शाम डोईवाला के माधोवाला गांव के अंतर्गत एक महिला ने सुसाइड कर ली है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के माधोवाला स्थित बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स ( बीएसएफ) कैंप के नजदीक 32 वर्षीय महिला राखी ने आत्महत्या कर ली है.
मृतक राखी यहां किराये के मकान में अपने बच्चों के साथ रह रही थी जबकि उसका पति फौज में बाहर पोस्टेड हैं
महिला द्वारा किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया है अभी स्पष्ट नही है.
महिला का पति रवि है जो वर्तमान में ओडिसा में पोस्टेड हैं रवि मूल रूप से उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला है.
पांच वर्ष पूर्व रवि बीएसएफ माधोवाला में तैनात था जिस दौरान उसने यह मकान किराये पर लिया था.
आज देर शाम राखी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गयी है.
रवि और राखी की तीन संतान हैं सबसे बड़ी बेटी 8 वर्ष,एक बेटा 7 वर्ष और सबसे छोटा बेटा 4 वर्ष का है.
इस घटना की सूचना मिलने पर डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची जिसके द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.