DehradunUttarakhand

स्वरोजगार के लिए 150 तरह के व्यवसाय का है विकल्प : रमेश भट्ट,मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उत्तराखंड स्वदेशी जागरण मंच द्वारा

स्वदेशी स्वालंबन “आत्मनिर्भर भारत अभियान” के अंतर्गत

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ग्राम सभा भोगपुर

और अठूरवाला में एक बैठक का आयोजन किया गया

जिसमें स्वरोजगार के प्रति जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक सुरेन्द्र सिंह

और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट द्वारा आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया गया।

 मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने कहा कि

प्रदेश के ऐसे उद्यमशील युवाओं, उत्तराखण्ड के ऐसे प्रवासियों,

जो कोविड-19 के कारण उत्तराखण्ड राज्य में वापस आये हैं,

कुशल एवं अकुशल दस्तकारों एवं हस्तशिल्पियों के साथ-साथ शिक्षित शहरी व ग्रामीण बेरोजगारों आदि को

स्वयं के उद्योग या व्यवसाय की स्थापना करने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से

“मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” संचालित की जा रही है |

जिसमें स्वरोजगार के लिए 150 विकल्प मौजूद हैं।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि

अपने देश में ही रोजगार के तमाम अवसर और विकल्प मौजूद हैं।

स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग स्वयं भी करें साथ ही औरों को भी स्वदेशी वस्तुओं के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में उपस्थित आरएसएस खंड संघचालक डोईवाला राजेन्द्र बडोनी,

प्रदेश प्रवक्ता स्वदेशी जागरण मंच प्रिंस यादव,नगर संयोजिका दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद शशि नेगी,

प्रबन्धक सरस्वती विद्या भारती दिगम्बर थपलियाल,ग्राम प्रधान भोगपुर संजीव नेगी , ग्राम प्रधान बागी अजीत पाल, ग्राम प्रधान गडूल धर्मपाल,

ग्राम सारंगधरवाला के प्रधान प्रतिनिधि राजेश नेगी, ग्राम कौडसी प्रधान प्रतिनिधि राहुल खत्री, पूर्व बागी ग्राम प्रधान पूर्णानंद तिवारी,उप प्रधान प्रतिनिधि राहुल राणा,

युवा साथी अमित जोशी, नरेश रावत, रौनक भट्ट और इस कार्यक्रम के आयोजक और स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक अरविंद सिंह नेगी

और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विद्यार्थी खंड प्रमुख नरेश उनियाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!