CrimeDehradunUttarakhand

थानों रोड़ पर “बेसबॉल के डण्डे,खुखरी,नकली पिस्टल” से वाहनों पर हमले का आरोपी गैंग का पर्दाफाश

A gang accused of attacking vehicles with baseball bats, kukri knives, and fake pistols on Thana Road has been exposed.

A gang accused of attacking vehicles with baseball bats, kukri knives, and fake pistols on Thana Road has been exposed.

देहरादून,3 जनवरी 2025 : देहरादून पुलिस ने थानों रोड़ पर रात्रि के समय लूट के इरादे से वाहनों पर हमला करने के आरोपी गैंग का खुलासा किया.

इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसके साथ ही 3 किशोर को संरक्षण में भेजा गया है.

क्या है पूरा मामला ?

यह घटना 31 दिसंबर 2025 की रात्रि की है.

पहला मामला

कार पर हमले का पहला मामला देहरादून के भंडारी बाग निवासी दीपक कुमार का है.

31 दिसंबर की रात वह THDC ,टिहरी से देहरादून आ रहे थे

वह अपनी कार सं0 यूके-07-एफएस-5292 से देहरादून आ रहे थे.

इस दौरान उनके दोस्त भी उनके साथ वाहन में थे.

थानो रोड से पहले जंगल में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके वाहन पर अचानक हमला कर दिया.

इन व्यक्तियों ने हॉकी-डंडो से ताबड़तोड़ हमला कर उनके वाहन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

दीपक कुमार ने इस घटना को लेकर रायपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया

यह केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (1) तथा 324 (4) के तहत दर्ज किया गया

दूसरा मामला

मंजीत सिंह राठौर ऋषिकेश के लक्कड़घाट, खदरी खडकमाफ, श्यामपुर के रहने वाले हैं

दिनांक 31-01/01/2026 की देर रात्री मंजीत एयरपोर्ट के पास थानो रोड से जा रहे थे

इसी दौरान एक स्विफ्ट कार में सवार कुछ अज्ञात लडकों द्वारा उनके साथ अकारण ही गाली-गलौच शुरू कर दी गयी.

इन लड़कों ने उन्हें जान से मारने की धमकी.

इसके साथ ही उन्होंने मंजीत की स्विफ्ट कार संख्या UK-06-Z-6333 पर हमला बोलते हुये उसे क्षतिग्रस्त कर दिया.

मंजीत ने इस मामले को लेकर डोईवाला कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज करायी.

जिसके आधार पर केस संख्या 03/2026 दर्ज किया गया.

यह केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2)/352/324(4) के तहत दर्ज किया गया

पुलिस ने किया गैंग का पर्दाफाश

एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस ने रायपुर- थानो- ऋषिकेश रोड पर लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को बारीकी से देखा.

इसके साथ ही मैन्युअल तरीके से भी खोजबीन की गयी.

मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया.

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 02/01/2026 को चैकिंग के दौरान रायपुर स्टेडियम मार्ग से उपरोक्त घटनाओं में शामिल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

इसके साथ ही तथा विधि विवादित किशोंरों को पुलिस संरक्षण में लिया गया.

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार संख्या UK-07-AN-6270 बरामद की गई.

जब कार की तलाशी लेने पर वाहन से 03 अदद बेसबॉल डंडे, 02 खुंखरी, 01 नकली पिस्टल, 01 रिफ्लेक्टर पिलर बरामद किया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 109(1)/324(4)/126(2)/352/351(2), 3(5) बीएनएस एवं धारा 4/25/28 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी है।

क्या बताया पुलिस पूछताछ में ?

अभियुक्तों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी.

उन्होंने बताया कि 31/01-01-2026 की देर रात्री उनके द्वारा लूट के इरादे से वाहनों को रूकवाकर वाहन चालकों के साथ मारपीट व वाहनों में तोडफोड की गई थी.

लेकिन दोनो वाहन चालकों द्वारा मौके से अपने वाहनों को भगा देने के कारण वह अपनी योजना में सफल नही हो पाये.

अभियुक्तों से पूछताछ में घटनाओं में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों धीरज व सागर के नाम भी प्रकाश में आये.

जिनके द्वारा अपनी ZEN गाडी से घटनाओं के दौरान घटनास्थल के आगे-पीछे रहते हुए पुलिस व आने जाने वाले लोगो के मूवमेंट पर नजर रखी जाती थी।

उक्त दोनो अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- पारस पुत्र स्व0 श्री दीपक निवासी नंद कॉलोनी, नत्थूवाला, रायपुर, देहरादून, उम्र- 20 वर्ष
2- साहिल राणा पुत्र श्री इद्रजीत सिंह राणा निवासी पदम निवास, घोड़ा फैक्ट्री रोड, बालावाला, रायपुर, देहरादून, उम्र- 20 वर्ष
3- प्रियांशू राणा पुत्र श्री अब्बल सिंह राणा निवासी- सोड़ा सरोली, रायपुर, देहरादून, उम्र- 19 वर्ष
4- अमन उर्फ एमी पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह बुटोला निवासी- कृष्ण विहार, गुजरोवाली, रायपुर, देहरादून, उम्र 21 वर्ष

03 अन्य विधि-विवादित किशोर

बरामदगी :-

1- खुंखरी- 02
2- नकली पिस्टल- 01
3- बेसबॉल डण्डे- 03
4- रिफ्लेक्टर पिलर- 01
5 -घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार संख्या UK-07-AN-6270

पुलिस टीम का विवरण :-

1- उ0नि0 गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
2- उ0नि0 ओम प्रकाश
3- उ0नि0ज्योति प्रसाद उनियाल
4- हे0कानि0 नरेन्द्र पुरी
5- हे0कानि0 अखिलेश विष्ट
6- हे0कानि0 दीप प्रकाश
7- कानि0 प्रेम पंवार
8- कानि0 मुकेश कण्डारी
9- कानि0 कर्णपाल
10- कानि0 शाहिद जमाल
11- कानि0 कमल रावत
12- कानि0 सुरेश रमोला

एसओजी टीम :-

1- उ0नि0 चिंतामणि मैथानी
2- का0 नवनीत एसओजी देहात
3- का0 मनोज कुमार
4- का0 शीशपाल
5- का0 विरेन्द्र गिरी

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!