नशीले पदार्थ का फरार तस्कर देहरादून पुलिस ने किया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार
A fugitive drug trafficker was arrested by Dehradun police at the international airport.

देहरादून,16 दिसंबर 2025 : देहरादून पुलिस ने नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में वांछित चल रहे फरार आरोपी को आज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.
क्या है मामला ?
बीते साल 28 अप्रैल 2024 को देहरादून के बिधोली स्थित फन एण्ड फूड़ के पास से 03 अभियुक्तों रजत भाटिया, क्रिश गिरोठी व शिवम अरोड़ा को कॉमर्शियल मात्रा 43 ग्राम एल0एस0डी0 व 06 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था.
जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम्माद अली नाम के तस्कर द्वारा उन्हे एल0एस0डी0 व स्मैक उपलब्ध कराई जाती है.
तस्कर हम्माद अली ये नशीले पदार्थ उन्हें कूरियर के माध्यम से भेजता था.
इसके लिए बाकायदा यू0पी0आई0 (UPI) के माध्यम से भेजे गये मादक पदार्थ की कीमत की धनराशि ऑनलाईन भेजी जाती है.
तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
इस मामले के अभियुक्त हम्माद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार उसके घर, रिश्तेदारों, अन्य सम्भावित स्थानो में दविश दी गयी.
लेकिन वह गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार फरार चल रहा था.
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर विभिन्न माध्यम से जानकारी जुटायी गयी.
जिसके चलते अभियुक्त की फोटो, मोबाइल, फोन नम्बर व पासपोर्ट की जानकारी प्राप्त हुई .
पता चला कि अभियुक्त हम्माद वर्तमान में दुबई में रह रहा है.
जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर (Look Out Circular) जारी कराया गया.
अभियुक्त के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया.
बीते रोज 15 दिसंबर 2025 को थाना प्रेमनगर पुलिस को इन्दिरा गाँधी अन्तराष्ट्रीय एयर पोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से जानकारी मिली कि हम्माद अली हवाई अड्डे पर दुबई से उतरा है.
जिसे लुक आउट सर्कुलर के तहत हिरासत में लिया गया है।
जिस पर थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त को इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरणः-
हम्माद अली द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह रजत भाटिया, क्रिश गिरोठी व शिवम अरोड़ा का पुराना दोस्त है
जिन्हे वह उनकी मांग के अनुसार एल0एस0डी0 व स्मैक कोरियर के माध्यम से उपलब्ध कराता था
जिसकी किमत वह अपने खाते में यू0पी0आई0 के माध्यम से लेता था ।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
हम्माद अली पुत्र नावेद अली निवासी मकान नंबर 3/1181 खान आलमपुरा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी बेंगलुरु कर्नाटक उम्र 26 वर्ष
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त
1.रजत भाटिया पुत्र श्री अशोक भाटिया निवासी हकीकत नगर थाना सदर जिला सहारनपुर उ0प्र0
2.क्रिश गिरोठी पुत्र स्व0 प्रवीण गिरोठी निवासी ईदगाह चकराता रोड़ थाना प्रेमनगर जनपद देहरादून।
3.शिवम अरोड़ा पुत्र श्री अशोक अरोड़ा निवासी हकीकत नगर थाना सदर जिला सहारनपुर उ0प्र0








