DehradunNationalUttarakhand

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद

5 soldiers from Uttarakhand martyred in terrorist attack in Kathua, Jammu and Kashmir

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों को पकड़ने के लिए चलाये गये सर्च ऑपरेशन के दौरान पांच सैनिक शहीद हो गये हैं जबकि पांच अन्य सैनिक घायल हैं

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला बोल दिया आतंकियों के द्वारा सेना पर ग्रेनेड के द्वारा हमला किया गया जिसके बाद गोलाबारी की गयी

भारतीय सेना के द्वारा भी इस हमले की जवाबी कार्रवाई की गयी है

आतंकवादियों ने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे माछेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर नियमित गश्त पर निकले सैन्य वाहनों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की।

यह घटना कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार के बदनोटा गांव के पास हुई।

उत्तराखंड के 5 जवान हुए शहीद

(1) शहीद राइफलमैन श्री अनुज नेगी,ग्राम धामधार,डोबरिया,रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल

(2) शहीद नायब सूबेदार श्री आनंद सिंह रावत , कांडाखाल ,जिला रुद्रप्रयाग

(3) शहीद नायक श्री विनोद सिंह,खांडोगी,जाखणीधार ,टिहरी गढ़वाल

(4) शहीद हवलदार श्री कमल सिंह,गांव पापरी,लेंसडाउन,जनपद पौड़ी गढ़वाल

(5) शहीद श्री आदर्श नेगी,थाटी डागर,देव प्रयाग,जनपद टिहरी गढ़वाल

मुख्यमंत्री ने की शोक संवेदना प्रकट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कठुआ (J&K) में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमले में पांच जवानों के शहीद होने पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की है

अपने संदेश में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड देव भूमि होने के साथ ही वीर भूमि भी है

इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूँ और पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि मानवता के ये दुश्मन बख्शे नहीं जाएँगे।

कठुआ, जम्मू कश्मीर में मां भारती की सेवा के दौरान आतंकी हमले में देवभूमि के वीर सपूत के शहीद होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

माँ भारती की सेवा में समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। आप सैन्यभूमि उत्तराखण्ड के गौरव हैं।

आपकी वीरता और राष्ट्र सेवा के सर्वोच्च भाव को कोटि-कोटि नमन…

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए सैन्यभूमि उत्तराखण्ड के वीर जवानों की शहादत को कोटिशः नमन।

ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर 3 बजे सैन्य विमान से शहीदों के पार्थिव शरीर को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट लाया जायेगा

यूके तेज द्वारा सभी देश के खातिर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के प्रति सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि और कोटि कोटि नमन 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!