DehradunUttarakhandVideo

डोईवाला में पर्दे,फोम गद्दों की दूकान में लगी आग ,लाखों का सामान जलकर स्वाह

A fire broke out in a curtain and foam mattress shop in Doiwala, goods worth lakhs were burnt to ashes.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह डोईवाला के देहरादून मार्ग पर स्थित पर्दों,फोम गद्दों की दूकान में आग लग गयी जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया

घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है

कहां और कब लगी आग ?

आज सुबह डोईवाला-देहरादून मार्ग पर स्थित भारत ट्रेडर्स एंड डेकोर्स Bharat Traders and Decors में आग लग गयी

इस दूकान के स्वामी डोईवाला के तेलीवाला निवासी अशरफ अली हैं

इस दूकान में सुबह लगभग 5:15 बजे से 5:30 बजे के बीच आग लग गयी

आग की लपटें और चिंगारियां

घटनास्थल पर इस दूकान से आग की कईं फुट ऊंची-ऊंची भभकती आग की सुर्ख लाल लपटों को देखा गया

इसके साथ ही आतिशबाजी की तरह चिंगारियां और चटखने की आवाज भी आ रही थी

आस-पास की दुकान पर खतरा

भारत ट्रेडर्स एंड डेकोर्स में ग्राउंड फ्लोर पर घरों के पर्दे,तकिये इत्यादि सामान रखा था

जबकि इसके ऊपर फोम के गद्दों का स्टोर बताया जा रहा है

निचले तल पर भड़की आग की लपटों ने ऊपरी तल के फोम के गद्दों को पूरी तरह से चपेट में ले लिया 

भड़कती आग से इससे सटी हुई जूते चप्पल की दूकान प्रगति फुटवियर पर भी खतरा आ गया

लेकिन फायर ब्रिगेड के द्वारा तत्परता से कार्य किया गया

डोईवाला पुलिस में तैनात कांस्टेबल सुधीर सैनी लोहे की घुमावदार सीढ़ी से अपनी जान की परवाह न करते हुए ऊपरी तल तक पहुंचे

उन्होंने भयंकर भभकती आग के बीच ऊपरी तल के गद्दों के स्टोर के शटर को तोड़ने में बड़ी भूमिका निभायी

क्या बतलाया स्थानीय लोगों ने ?

स्थानीय निवासी अगम जौहर ने बताया कि सुबह लगभग 5 बजे जब वह इस दूकान के सामने से गुजरे तब आग या धुआं नही था

इसका मतलब है कि आग 5 बजे के बाद लगी है

आग लगने वाली दूकान से सटते मकान में रहने वाले स्थानीय निवासी कपिल अग्रवाल ने बताया कि सुबह-सुबह इस दूकान में आग लग गयी जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गयी

स्थानीय निवासी अजय गुप्ता ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल ही विधुत आपूर्ति को रोका गया

स्थानीय निवासी और व्यापारी प्रवीण अरोड़ा ने बताया कि घटनास्थल पर दो फायर टेंडर पहुंचे जिनके द्वारा आग पर काबू करने का प्रयास किया गया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!