NH सर्विस रोड़ हेतु के घर-दुकानों को हटाने को डोईवाला सभासद ने दिया ज्ञापन,मांगा अधिक समय
A Doiwala councilor submitted a memorandum regarding the removal of houses and shops for the NH service road, requesting more time.

A Doiwala councilor submitted a memorandum regarding the removal of houses and shops for the NH service road, requesting more time.
देहरादून,22 दिसंबर 2025 : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) के द्वारा डोईवाला क्षेत्र में सर्विस रोड़ के लिये जद में आने वाले घरों और दुकानों को हटाने की समय सीमा बढ़ाने के लिये आज सभासद ने संबंधित अधिकारी को ज्ञापन दिया.
क्या है मामला ?
देहरादून के मोहकमपुर से रायवाला के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर Service Road बनायी जानी है.
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग के समानांतर एक छोटी सड़क को सर्विस रोड़ कहा जाता है.
सर्विस रोड़ का उद्देश्य हाई स्पीड ट्रैफिक को बाधित किये बिना ट्रैफिक को स्थानीय घरों,दुकानों और अन्य स्थानों तक पहुंचाने का होता है.
इसी सर्विस रोड़ के निर्माण को लेकर NHAI ने इसकी जद में आने वाले व्यक्तियों को स्वयं घर,दुकान आदि हटाने का अनुरोध किया था.
बाकायदा वाहनों के माध्यम से यह संदेश आम जनता तक प्रसारित किया गया था.
खत्म हुई डेडलाइन तो सभासद ने दिया ज्ञापन
NHAI के द्वारा सर्विस रोड़ के लिए Right Of Way यानि मार्गाधिकार के तहत घर-दूकान हटाने का अनुरोध किया गया था.
इसके लिए प्राधिकरण ने 22 दिसंबर 2025 तक यानि आज तक का समय दिया था.
आज समय सीमा समाप्त हो जाने पर स्थानीय लोगों में बेचैनी होने लगी.
इसी मुद्दे पर स्थानीय सभासद सुरेश सैनी और पूर्व प्रधान रामकिशन के द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल के साथ NH के अधिकारी से मुलाकात की गयी.
प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना अधिकारी से भेंट की.
जिन्हें एक ज्ञापन सौंपकर सर्विस रोड़ के लिए घर-दुकान इत्यादि हटाने के लिए सीमा बढ़ाने की मांग की गयी है.
प्रतिनिधिमंडल में सभासद सुरेश सैनी,पूर्व प्रधान रामकिशन,उमानंद बहुगुणा,नितिन बड़थ्वाल,गोविन्द सिंह,राजेश कुमार,रविंद्र सिंह,सुशील कुमार प्रमुख रूप इ उपस्थित रहे







