DehradunUttarakhand

देहरादून के नकरौंदा में नहर में मिली एक लाश

A dead body was found in the canal in Nakraunda, Dehradun

देहरादून,26 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के नकरौंदा क्षेत्र में एक नहर में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई मिली है.

सूचना मिलने पर स्थानीय व्यक्ति के द्वारा लाश को अपने कब्जे में ले लिया है.

अभी मृतक की शिनाख्त नही हो पायी है.

पुलिस मामले में आवशयक क़ानूनी कार्रवाई कर रही है.

Unidentified dead body found in Nakronda of Dehradun.

कहां का है मामला ?

यह मामला देहरादून के नकरौंदा स्थित दिव्यांचल विहार का है.

यहां एक नहर में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई दिखायी दी.

जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी.

माना जा रहा है कि अधिक बारिश के चलते यह व्यक्ति बहकर यहां आ गया हो.

लाश की नही हो पायी पहचान

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नही हो पायी है.

प्रथम दृष्टया मृतक लेबर प्रतीत हो रहा है.

संभावना जतायी जा रही है कि नशे के चलते यह व्यक्ति नहर में गिर गया होगा.

जिस कारणवश उसकी मृत्यु हो गयी होगी.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मृतक के शव को कोरोनेशन हॉस्पिटल भिजवा दिया है.

Unidentified dead body found in Nakronda of Dehradun.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!