DehradunHealthUttarakhand

उत्तराखंड आज 9 जनवरी कोरोना संक्रमण अपडेट

*   देहरादून जिले में बनाए गए हैं कोरोना के 40 माइक्रो कंटेनमेंट जोन
*   देश में पिछले 24 घंटे में एक लाख 59 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए
*  कोविड रात्रि कर्फ्यू व गाइडलाइन उल्लंघन पर देहरादून के पटेलनगर थाने में 5 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है

जिसके अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से जुड़े ताजे आंकड़े इस प्रकार से है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज़’

देहरादून :

नये संक्रमित =1413

रिकवर =482

मृत्यु=01

एक्टिव केस =4118

रिकवरी =94.80%

आज सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले देहरादून से आये हैं

उत्तराखंड की जिलेवार स्थिति इस प्रकार है :—–

अल्मोड़ा =21

बागेश्वर =03

चमोली =34

चंपावत =12

देहरादून =505

हरिद्वार =299

नैनीताल =139

पौड़ी =147

पिथौरागढ़ =08

रुद्रप्रयाग =12

टिहरी =22

उधम सिंह नगर =203

उत्तरकाशी =08

पिछले 5 दिनों का रिकॉर्ड

(1) 8 जनवरी 2022 कुल केस =1560 सर्वाधिक केस देहरादून =537

(2) 7 जनवरी 2022 कुल केस =814 सर्वाधिक केस देहरादून =325

(3) 6 जनवरी 2022 कुल केस =630 सर्वाधिक केस देहरादून =268

(4 ) 5 जनवरी 2022 कुल केस =505 सर्वाधिक केस देहरादून =253

(5 ) 4 जनवरी 2022 कुल केस =310 सर्वाधिक केस देहरादून =192

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!