देहरादून के एक आदतन अपराधी को दून पुलिस ने किया तड़ीपार
A criminal from Dehradun has been banished from the city by the police.

देहरादून : आज रायपुर पुलिस द्वारा एक आदतन अपराधी को गुण्डा एक्ट के तहत जिला बदर किया गया है
यह आरोपी, नाम जगबीर सिंह पुत्र युद्धवीर सिंह, निवासी नंदिनी कॉलोनी बालावाला रायपुर देहरादून का रहने वाला है
जिसके खिलाफ लूट, चोरी तथा आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित कई मुक़दमे दर्ज हैं
इस आरोपी को जिला बदर करने के लिए उसके विरूद्व धारा 3(1) गुण्डा अधि0 के तहत रिपोर्ट तैयार कर जिला मजिस्ट्रेट देहरादून को प्रेषित की गयी थी
तथा उस रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा आरोपी को 06 माह के लिए जिला बदर किये जाने सम्बन्धित आदेश निर्गत किये गये.
जिसमे पुलिस द्वारा आरोपी जगबीर सिंह को आज दिनांक 18/01/2026 को नियमानुसार जिला बदर की कार्यवाही की गई.
जगबीर सिंह को देहरादून जनपद की सीमा आशारोड़ी से बाहर थाना क्षेत्र जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में छोड़ा गया
तथा स्पष्ट हिदायत दी कि 06 माह की अवधि तक जनपद की सीमा में प्रवेश करने पर उसके खिलाफ गुण्डा अधि0 के तहत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
सहारनपुर पुलिस को भी अभियुक्त के जिला बदर किए जाने के विषय में अवगत कराया गया है
नाम पता अभियुक्त
जगबीर सिंह पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी नंदिनी कॉलोनी, बालावाला, थाना रायपुर, जनपद देहरादून
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1- मु0अ0सं0 – 20/2014, धारा 392/411 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून
2- मु0अ0सं0- 21/2014, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना रायपुर, देहरादून
3- मु0अ0सं0- 38/2018, धारा 392/411 भादवि, थाना रायपुर, देहरादून
4- मु0अ0सं0- 289/2018, धारा 60 आबकारी अधिo, थाना रायपुर, देहरादून
5- मु0अ0सं0- 48/2023, धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना रायपुर, देहरादून







