Dehradun

होटल में मिला युवक-युवती का शव

मसूरी : मसूरी के कूलड़ी क्षेत्र में एक होटल के कमरे में एक युवक-युवती की लाश पंखे से लटकी मिली। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना आज सुबह की बताई जा रही है।

बीते रोज होटल के एक कमरे में एक युवक यवती ठहरे थें। रात दस बजे दोनों बाजार घुमकर लौटे और होटल स्‍टाफ से खाना कमरे में मंगाया। साथ ही बर्तन सुबह ले जाने के लिए कहा। गुरुवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्‍टाफ को शक हुआ। उन्‍होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो अंदरे युवक युवती पंखे से लटके हुए थे। साथ ही उन्‍हें मुंह बंधे हुए थे।

पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान अंग्रेज सिंह (33 वर्ष) निवासी फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान की जा रही है। दोनों शादीशुदा बताए जा रहे हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru