डोईवाला में भालू के हमले में घायल महिला के परिजन को सौंपा 70000 रूपये का चेक
A check of Rs. 70,000 was handed over to the family of the woman injured in a bear attack in Doiwala.

देहरादून,20 दिसंबर 2025 : डोईवाला के गडूल क्षेत्र में भालू के हमले में घायल महिला के परिजन को उत्तराखंड सरकार की तरफ से सत्तर हजार रुपये की धनराशि प्रदान की गयी है.
गौरतलब है कि डोईवाला के गडूल क्षेत्र में चारा लेने गयी एक महिला पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया था.
जिसके बाद घायल महिला को उपचार के लिए हिमालयन हॉस्पिटल,जॉलीग्रांट में भर्ती किया गया था.
आज डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला,नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,डिविजनल फारेस्ट ऑफिसर नीरज शर्मा द्वारा घायल महिला के परिजन को सरकार की तरफ से सत्तर हजार रुपये धनराशि का एक चेक प्रदान किया गया है.
विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा कि धामी सरकार सभी नागरिकों के हितों की सच्ची हितैषी है.
श्री गैरोला ने कहा कि सरकार ने वन्य जीवों के हमले से घायल व्यक्तियों के लिए नीति बनाकर समुचित प्रावधान किया है.
सरकार अपने प्रत्येक नागरिक के साथ प्रतिबद्धतता से खड़ी हुयी है.
नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने सरकार तक इस मुद्दे को पहुंचाया है.
सरकार ने तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए आज राहत राशि प्रदान की है.
इस अवसर पर डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला,नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,डीएफओ नरेंद्र शर्मा,फारेस्ट रेंज ऑफिसर नत्थीलाल डोभालसभासद ईश्वर सिंह रौथाण,सभासद सुरेंद्र लोधी आदि उपस्थित रहे.









