
वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107
-रजनीश सैनी
देहरादून : भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की एक बैठक बीते दिन डोईवाला में आयोजित की गई बैठक में आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तय की गई इस बैठक में यूनियन का विस्तार करते हुए 4 नये पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की एक बैठक डोईवाला के अठूरवाला में स्थित गणपति वेडिंग प्वाइंट में आयोजित की गई.

जिसमें यूनियन के प्रदेश महासचिव रवि कुमार ने कहा यूनियन किसानों की सच्ची हितैषी है किसी भी कीमत पर किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा केंद्र सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं जिनको लेकर किसान आंदोलन कर रहा है.
इस आंदोलन की सफलता ही देश में किसान संघर्ष की सफलता की गाथा लिखेगी
गढ़वाल मंडल महामंत्री चौधरी हरेंद्र बालियान ने कहा कि आगामी 22 तारीख को हरिद्वार के लक्सर में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में किसान जुटेंगे
इस महापंचायत में यूनियन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत पहुंच रहे हैं जिनको सुनने को लेकर किसानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
देश का किसान एकजुट हो चुका है वह अपने हितों के लिए आवाज बुलंद करने और संघर्ष के लिए पूरी तरह तैयार है यूनियन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में आंदोलन सही दिशा में चल रहा है गांव गांव किसान जागरूक हो रहा है और अपने हक की लड़ाई के लिए कमर कस के तैयार है.
प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से सरदार अमन सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार हरप्रीत सिंह को प्रदेश सचिव सरदार परमजीत सिंह को जिला अध्यक्ष परवादून तथा जसप्रीत सिंह को युवा मीडिया प्रभारी डोईवाला नियुक्त किया गया है.
इस बैठक में प्रदेश महासचिव रवि कुमार प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह चौहान गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी गढ़वाल मंडल महामंत्री चौधरी हरेंद्र बालियान हरिद्वार जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री के अलावा गुरविंदर सिंह हरजिंदर सिंह अजीत सिंह अनूप सिंह रविंद्र सिंह कटहर कटहल लखबीर सिंह अब्दुल खालिद जरनैल सिंह मोहन सिंह बलवंत सिंह त्रिलोचन सिंह मोहम्मद शाहिद अली इंदरजीत सिंह रविंद्र सिंह हरजिंदर वीरेंद्र जितेंद्र बालियान आदित्य सेहरावत अमरजीत बालियान जसप्रीत सिंह उदयवीर ज्वाला आदि उपस्थित रहे.