Dehradun

डोईवाला में नहाने गए 16 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत

A 16-year-old boy who went to take bath in Doiwala died a painful death by drowning in water

देहरादून,18 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला क्षेत्र से एक अत्यंत दुखद समाचार सामने आया है.

अठूरवाला ,वार्ड संख्या 10, शहीद द्वार चौक नंबर 2 के निवासी देव सिंह नेगी के 16 वर्षीय पुत्र अनुज नेगी की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुज आज सुबह नहाने के लिए कालू वाला स्थित सौंग नदी गया था.

वह कालु सिद्ध मंदिर के पीछे सरकारी नहर के हेड के पास सौंग नदी में स्नान कर रहा था

बताया जा रहा है कि स्नान के दौरान जब अनुज ने पानी में छलांग लगाई,

तो दुर्भाग्यवश उसका सिर किसी पत्थर से टकरा गया.

इस टक्कर के कारण वह अचेत हो गया और पानी में डूबने से उसकी जान चली गई.

घटनास्थल पर पानी की अनुमानित गहराई लगभग 15 फीट बताई जा रही है

इस हृदयविदारक घटना की सूचना तत्काल कालू वाला के प्रशासक पंकज रावत को दी गई

प्रधान श्री रावत ने तुरंत बालक के मोबाइल फोन से उसके परिजनों को सूचित किया

सूचना मिलते ही अनुज का भाई बॉबी घटनास्थल पर पहुंचा

और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस को बुलाया गया

एंबुलेंस के माध्यम से अनुज नेगी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया,

जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया

जानकारी के अनुसार, मृतक अनुज नेगी के शरीर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं पाया गया है,

जिससे पत्थर से टकराने के बाद अचेत होकर डूबने की आशंका प्रबल होती है.

इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय सभासद संदीप नेगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

श्री नेगी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया.

इस अप्रत्याशित और दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!