डोईवाला में छात्र न हों दुर्घटना का शिकार,ABVP ने की स्पीड ब्रेकर की मांग
To prevent students from becoming victims of accidents in Doiwala, ABVP has demanded speed breakers.
देहरादून,30 जनवरी 2026 : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने डोईवाला में छात्रों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है
इस मामले में विद्यार्थी परिषद् के प्रतिनिधिमंडल ने विभागीय अधिकारी से भेंट कर ज्ञापन सौंपा है
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के एक प्रतिनिधिमंडल ने सड़क दुर्घटना को लेकर मुद्दा उठाया
एक प्रतिनिधिमंडल ने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के सहायक अभियंता एसएस नेगी से भेंट की
छात्र नेता अभिनव गोपाल राणा ने डोईवाला के राजकीय महाविद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना को लेकर गहरी चिंता जतायी है
उन्होंने कहा कि कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में छात्रों की आवाजाही रहती है
इसके समीप डोईवाला तहसील और उपजिलाधिकारी कार्यालय है
जहां प्रतिदिन स्थानीय जनता अपने कार्यों के लिए काफी संख्या में आते-जाते रहते हैं
इन दोनों स्थानों के ठीक सामने डोईवाला का मुख्य मार्ग है
इस मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन द्रुत गति से आवागमन करते हैं
ऐसे में आये दिन छोटे-बड़े एक्सीडेंट होते रहते हैं
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित डंगवाल ने कहा कि पूर्व में डिग्री कॉलेज के बाहर सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की मृत्यु हो गयी थी
ऐसे में ये “दुर्घटना संभावित स्थान” (Accident Prone Zone) हैं
इसलिए इन स्थानों पर जनहित में प्राथमिकता के आधार पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की आवश्यकता है
मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष तथा विश्विद्यालय प्रतिनिधि मोहित डंगवाल , विभाग सह संयोजक अंशुल कृशाली, छात्रनेता अभिनव गोपाल राणा तथा गौरव बिजल्वाण जी उपस्थित रहे







