डोईवाला के मिस्सरवाला में मिली एक व्यक्ति की लाश,हुई पहचान
The body of a man was found in Missarwala, Doiwala; he has been identified.
देहरादून : आज सुबह डोईवाला के मिस्सरवाला क्षेत्र में एक व्यक्ति की लाश मिली है.
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7:15 बजे सूचना मिली कि
डोईवाला के वार्ड संख्या 1 मिस्सरवाला में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है.
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
डोईवाला कोतवाली के पीछे जाने वाले मार्ग पर भीतर की ओर लच्छीवाला की दिशा में चलने पर एक ट्यूबवेल स्थित है.
इसके नजदीक एक व्यक्ति अचैत अवस्था में पाया गया
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची
आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस को घटनास्थल पर बुलाया गया
जिसके द्वारा पाया गया कि व्यक्ति के शरीर में ब्लड प्रेशर, नब्ज इत्यादि नहीं चल रही थी
घटनास्थल से व्यक्ति को अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला लाया गया
जहां डॉक्टर द्वारा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है.
डोईवाला पुलिस के द्वारा मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए गए
खोजबीन करने पर मालूम चला कि मृतक का नाम शुभम है
जिसकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है
वह डोईवाला के सॉन्ग नदी पुल के नजदीक स्थित शेड हॉस्पिटल की लैब में कार्यरत बताया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शुभम मॉर्निंग वॉक के लिए जाया करता था
ऐसा माना जा रहा है कि मॉर्निंग वॉक के दौरान शुभम को अचानक हार्ट अटैक पड़ा
जिसकी वजह से उसकी रास्ते पर ही मृत्यु हो गई
डोईवाला पुलिस इस मामले में हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है.







