CrimeDehradunUttarakhand

16 साल पहले पुलिस कस्टडी से भागा 10 हजार रुपये का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करे 8077062107
( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : डकैती के साथ-साथ पुलिस कस्टडी से भागने का आरोपी

आखिरकार पुलिस ने 16 साल बाद धर-दबोचा।

इस आरोपी पर पुलिस ने 10000 रुपये का ईनाम भी घोषित किया था।

पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जीआरपी देहरादून से

लूट और पुलिस अभिरक्षा से फरार 10,000 रु. के ईनामी

सन्तोष सिह उर्फ राजू पुत्र बचन सिह निवासी जीत सिह का फार्महाउस,

थाना-छायसा जिला फरीदाबाद हरियाणा की गिरफतारी के लिए

थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून को जिम्मेदारी दी गयी ।

आरोपी संतोष वर्ष-2001 में थाना कोतवाली देहरादून से

डकैती के अभियोग में गिरफ्तार हुआ था तथा वर्ष-2004 में

पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था ।

सन्तोष की गिरफ्तारी हेतू थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून द्वारा

टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा सुरागरसी/पतारसी की गयी।

ईनामी अभियुक्त की तलाश हेतू टीम के द्वारा दिल्ली, हरियाणा,

राजस्थान आदि राज्यों में तलाश पूछताछ की गयी।

आज थानाध्यक्ष जीआऱपी देहरादून व टीम द्वारा 10,000 रु. के

ईनामी अभियुक्त सन्तोष सिह को राजस्थान के अलवर जिले से

फूलबाग थाना क्षेत्र से मु.अ.सं.-48/2004 धारा -223,224 IPC में गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त को देहरादून लाया जा रहा है।

ईनामी अभियुक्त को मा. न्यायालय में पेश किया जायेगा ।

ईनामी अभियुक्त के विरुध जीआरपी देहरादून के अतिरिक्त उत्तराखण्ड व उ.प्र.के शाहजहाँपुर, कौशांबी, गाजियाबाद, मउ, ज्योतिबाफूलेनगर, आदि जनपदों में चोरी,लूट, डकैती आदि के विभिन्न मामले पंजीकृत है ।

पुलिस अधीक्षक रेलवेज द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम को शुभकामनायें दी गयी है ।

नाम पता अभियुक्त गण – सन्तोष सिह पुत्र उरफ राजू बचन सिह निवासी जीत सिह का फार्म थाना छायसा जिला फरीदाबाद हरियाणा

पुलिस टीम का विवरण-
1.निरीक्षक दिनेश कुमार-थानाध्यक्ष देहरादून
2.उ.नि. अनिल कुमार थाना जीआरपी देहरादून

3. हे.कानि. रविन्द्र रौतेला- थाना जीआरपी देहरादून
4. कानि. 17 शैलेन्द्र रावत- थाना जीआरपी देहरादून

5.कानि. 04 दुर्गा रावत- थाना जीआरपी देहरादून
6.एस.एच.ओ राम किशोर व अन्य कर्म गण थाना-शेखपुर अहिर जिला भिवाडी राजस्थान ।
एसओजी टीम-
1.कानि. 151 मनोज लिंगवाल ।

Related Articles

Back to top button
investvostok.ru