CrimeDehradun

कोविड के दौरान पैरोल जम्प कर फरार अभियुक्त को डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार

The accused, who had jumped parole and absconded during the COVID-19 pandemic, has been arrested by Doiwala police.

The accused, who had jumped parole and absconded during the COVID-19 pandemic, has been arrested by Doiwala police.

देहरादून,27 दिसंबर 2025 : डोईवाला पुलिस ने लंबे समय से पैरोल जंप कर फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

अभियुक्त पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.

डोईवाला का रहने वाला धर्मवीर सिंह पुत्र राजकुमार वर्ष 2020 में चोरी के अभियोग में जेल गया था.

कोविड-19 के दौरान जिला कारागार देहरादून से धर्मवीर को 60 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था.

इस 60 दिन की अवधि समाप्त हो जाने के बाद धर्मवीर ने कानून के अनुसार न्यायालय के सामने आत्मसमर्पण नही किया.

न ही उसने विचाराधीन वाद में जमानत ली.

इसके बजाय धर्मवीर फरार चलता रहा.

पुलिस से बचने को लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा.

जिस पर कोर्ट के द्वारा धर्मवीर के खिलाफ गैर जमानती वारंट(Non-Bailable Warrant) जारी किया गया.

एसएसपी देहरादून के द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गयी हैं.

डोईवाला पुलिस टीम ने धर्मवीर को लेकर गंभीर प्रयास किये.

जिसके चलते अभियुक्त धर्मवीर को आज दिनांक 27- 12- 2025 को शमशान घाट के पास सौंग नदी पुल डोईवाला से गिरफ्तार किया गया.

एक मामला यह भी

इससे पूर्व भी कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 12.12.2025 को पैरोल जंप कर फरार चल रहे.

अभियुक्त परवेज पुत्र महबूब निवासी नई बस्ती कुडकावाला डोईवाला को गिरफ्तार किया था.

जो न्यायालय से 02 वर्ष की सजा से दण्डित सिद्धदोष बन्दी (मु0अ0स0 245/2018 धारा 8/20 NDPS ACT ) था,

जिसे न्यायालय द्वारा 02 माह की अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था.

तथा अभियुक्त तब से ही लगातार फरार चल रहा था ।

पुलिस टीम

01- उ0नि0 राजनारायण व्यास
02- हे0कानि0 शहबान अली
03- कानि0 रंजन सैनी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!