CrimeDehradunUttarakhand

सिख धर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट पर डोईवाला में आक्रोश,प्रदर्शन कर दर्ज करायी FIR

Outrage in Doiwala over offensive post on Sikhism; protests held and FIR registered.

देहरादून,24 दिसंबर 2025 : एक व्यक्ति के द्वारा सिख धर्म गुरु और चार साहिबजादे के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला है.

जिसे लेकर आज नारेबाजी के साथ विरोध-प्रदर्शन किया गया.

जिसके साथ ही डोईवाला कोतवाली में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोप है कि सोशल मीडिया पर दीपक रावत नाम के व्यक्ति ने सिख धर्म गुरु श्री तेग बहादुर जी और चार साहिबजादों के प्रति आपत्तिजनक पोस्ट की है.

गौरतलब है कि गुरु श्री तेगबहादुर जी सिख धर्म के 9 वें धर्मगुरु हुए हैं.

उन्हें ‘हिंद की चादर’ (भारत की ढाल) कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने धर्म और मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

वहीं गुरु गोबिंद सिंह जी के चार बेटों (चार साहिबजादों) की शहादत सिख इतिहास के सबसे बहादुर और महत्वपूर्ण बलिदानों में से हैं.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चार साहिबजादों की शहादत के प्रति अपना सम्मान का भाव दिखाया है.

मोदी सरकार पूरे देश में ‘वीर बाल दिवस’ के माध्यम से उनका सम्मान कर रही है

आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर आज डोईवाला के श्री गुरुद्वारा लंगर हाल में बड़ी संख्या में सिख धर्म के अनुयायी एकत्रित हुए.

जहां समवेत स्वर में इस घटना की घोर निंदा की गयी.

आरोपी व्यक्ति को विकृत मानसिकता का बतलाया गया.

इसके बाद सभी व्यक्ति नारेबाजी करते हुए डोईवाला चौक बाजार से होते हुए कोतवाली पहुंचे.

जहां आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गयी.

कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने उपस्थित लोगों को कानून के अनुसार कार्रवाई का आश्वासन दिलाया है.

कहा कि साइबर टीम के द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जांच की जा रही है.

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को बख्शा नही जायेगा.

श्री गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार गुरुदीप सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गयी है.

डोईवाला कोतवाली पर एक केस संख्या 331 /2025 दर्ज किया गया है

यह केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1) (b), 197 (1) (c),299,302 के तहत दर्ज किया गया है

इस अवसर पर श्री गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार गुरुदीप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,किसान नेता ताजेंद्र सिंह ‘ताज’, अमरजीत सिंह, प्रिंस, अरविंदर सिंह,पूर्व सभासद विजय बख्शी, जसविंदर सिंह डाली, करनैल सिंह, जरनैल सिंह, इंद्रजीत सिंह लाडी, विक्रम सिंह, तरसेम सिंह (राजा), जरनैल सिंह, प्रताप सिंह, गगनदीप सिंह, बलविंदर सिंह, रणवीर सिंह, गुरजीत सिंह, सुरेश सैनी, राजकुमार राज, हरविंदर सिंह, इंद्रपाल सिंह, मोंटी, प्रदीप सिंह, जसवीर सिंह, हरदयाल सिंह, करनैल सिंह, रणवीर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित रहे.

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!