गन्ना भुगतान की चौथी किश्त जारी ,भाजपाइयों ने किया ईडी डीपी सिंह को सम्मानित
Doiwala Sugar Mill released the fourth installment of sugarcane payments; BJP members honored ED DP Singh.

Doiwala Sugar Mill released the fourth installment of sugarcane payments; BJP members honored ED DP Singh.
देहरादून,20 दिसंबर 2025 : डोईवाला चीनी मिल द्वारा पहली बार गन्ना किसानों का तेजी के साथ लगातार भुगतान किया जा रहा है.
इसी कड़ी में किसानों द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ना भुगतान की चौथी किश्त जारी कर दी गयी है.
किसानों के हित में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए आज भाजपाइयों के द्वारा चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल के नेतृत्व में आज पार्टी पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक को सम्मानित किया
जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी और चीनी मिल के ईडी डीपी सिंह की कार्य कुशलता से किसान,व्यापारी,जनप्रतिनिधि और आम जनता सभी खुश हैं.
डीपी सिंह के कार्यभार संभालने से दम तोड़ती डोईवाला चीनी मिल में एक नयी प्राण वायु का संचार हुआ है.
गन्ना किसानों में आशा की एक नयी किरण जगी है.
चीनी मिल के इतिहास में पहली बार समय से किसानों का भुगतान हो रहा है.
जिससे कृषक वर्ग और आम जनता में एक अच्छा संदेश गया है.
अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के प्रयासों के फलस्वरूप चीनी मिल ने 4 सप्ताह में 4 बार किसानों का भुगतान किया है
समितियों के अनुसार भुगतान का विवरण:
आज दिनांक 20.12.2025 को जारी की गई चौथी किश्त के तहत विभिन्न गन्ना समितियों को निम्नलिखित धनराशि हस्तांतरित की गई:
डोईवाला समिति: ₹269.24 लाख
देहरादून समिति: ₹128.74 लाख
ज्वालापुर समिति: ₹72.24 लाख
रुड़की समिति: ₹60.37 लाख
पाँवटा वैली समिति: ₹13.35 लाख
शाकुम्बरी पाँवटा समिति: ₹3.31 लाख
लक्सर समिति: ₹7.10 लाख
“किसानों का भरोसा ही हमारी पूंजी” – डी.पी. सिंह
अधिशासी निदेशक डी.पी. सिंह ने जानकारी दी कि पेराई सत्र 2025-26 के शुरू होने से अब तक मिल स्तर से कुल ₹2075.54 लाख का भुगतान किया जा चुका है।
उन्होंने कहा: “मैं स्वयं एक कृषक हूँ और किसानों की समस्याओं को भली-भांति समझता हूँ।
किसानों का भरोसा ही इस चीनी मिल की असली पूंजी है।
हम पारदर्शिता के साथ मिल और किसान दोनों के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने किसानों से अपील की कि वे मिल में साफ-सुथरा, ताजा और जड़-अगोला रहित गन्ना ही आपूर्ति करें ताकि चीनी का बेहतर उत्पादन हो सके।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, अरुण शर्मा, संपूर्ण सिंह रावत सहित कई भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय किसान मौजूद रहे।









